अपडेटेड 1 August 2024 at 18:37 IST

स्वप्निल के मेडल जीतने के पीछे माता-पिता का संघर्ष, फाइनल में पहुंचने पर भी बेटे को नहीं किया फोन

पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में भारत के स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पूरे विश्व में भारत का नाम कर दिया।

Follow : Google News Icon  
Swapnil Kusale
Swapnil Kusale | Image: AP

Swapnil Kusale won Bronze Medal: पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में भारत के स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पूरे विश्व में भारत का नाम कर दिया। क्वालिफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रहने वाले स्वप्निल ने फाइनल मुकाबले में  451.4 स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल कर भारत को कांस्य पदक दिलाया।

ओलंपिक में खेले जाने वाले खेलों में शूटिंग बेहद खर्चीला गेम माना जाता है। राइफल और दूसरी चीजों को खरीदने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। यहां तक कि जो गोलियां प्रैक्टिस में यूज होती है इन गोलियों का भी खर्च आता है। एक समय था जब प्रैक्टिस के लिए गोलियां खरीदने के लिए स्वप्निल के पास पूरे पैसे नहीं थे, लेकिन पिता ने कर्ज लेकर अपने बेटे को खेलने के लिए प्रोत्साहित किया था। तब समय एक बुलेट की कीमत 120 रुपये हुआ करती थी।

स्वप्निल के पिता ने लिया कर्ज 

आपको बता दें कि स्वप्निल के कांस्य पदक जीतने के पीछे उनके माता-पिता ने भी काफी संघर्ष किया है। पिता ने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए जी जान लगा दी और कर्ज तक ले डाला। स्वप्निल के पिता कोल्हापुर में एक स्कूल में टीचर है। स्वप्निल की जीत के बाद से उन्होंने कहा कि 'हमने उसे उसके खेल पर फोकस करने दिया और कल (यानी जब वे फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गया था) फोन भी नहीं किया। पिछले दस बारह साल से वह घर से बाहर ही है और अपनी निशानेबाजी पर फोकस कर रहा है, उसके पदक जीतने के बाद से हमें लगातार फोन आ रहे हैं।'

50 मीटर राइफल 3 पोजीशन शूटिंग के क्वालिफिकेशन राउंड बुधवार यानी 31 जुलाी के खेले गए थे। भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने कुल 590 के स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने नीलिंग में 198, प्रोन में 197 और स्टैंडिंग 195 का स्कोर किया। कुसाले गुरुवार, 1 अगस्त को भी भारत की करोड़ों उम्मीदों पर खरे उतरे और देश को मेडल दिला दिया।

Advertisement

तीसरे स्थान पर रहे स्वप्निल

स्वप्निल कुसाले ने 451.4 पॉइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। चीन के लियु युकान ने 463.6 पॉइंट के साथ गोल्ड जीता। युद्ध की विभीषिका झेल रहे यूक्रेन के शूटर शेरी कुलिश (461.3) ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल मनु भाकर ने जीता था। उन्होंने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीतकर मेडल टैली में भारत का खाता खोला था। इसके बाद मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने मंगलवार को मिक्स्ड टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता। अब पेरिस ओलंपिक के मेडलिस्ट में स्वप्निल कुसाले का नाम भी जुड़ गया है।

ये भी पढ़ें- स्वप्निल कुसाले के मेडल पर निशाना लगाते ही खुशी से झूमा परिवार, महाराष्ट्र के गांव में मना जश्न | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 1 August 2024 at 18:37 IST