sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 31st 2024, 22:36 IST

धोनी को आइडल मानता है Paris Olympics में खेल रहा ये भारतीय एथलीट, गोल्ड से महज एक कदम दूर

धोनी को आइडल मानता है Paris Olympics में खेल रहा भारतीय एथलीट, गोल्ड से महज एक कदम दूर

Follow: Google News Icon
swapnil kusale takes inspiration from dhoni just one step behind of gold
धोनी से प्रेरणा लेता है पेरिस ओलंपिक में खेल रहा ये भारतीय एथलीट | Image: X@OfficialNRAI

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से प्रेरणा लेते हैं, जो करियर की शुरुआत में उन्हीं की तरह रेलवे में टिकट संग्राहक थे।

महाराष्ट्र के कोल्हापूर के कंबलवाड़ी गांव के रहने वाले 29 वर्ष के कुसाले 2012 से अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में खेल रहे हैं, लेकिन ओलंपिक पदार्पण के लिये उन्हें 12 साल इंतजार करना पड़ा। धोनी की ही तरह ‘कूल’ रहने वाले कुसाले ने विश्व कप विजेता क्रिकेट कप्तान पर बनी फिल्म कई बार देखी ।

उन्होंने क्वालीफिकेशन के बाद पीटीआई से कहा- 

मैं निशानेबाजी में किसी खास खिलाड़ी से मार्गदर्शन नहीं लेता । लेकिन अन्य खेलों में धोनी मेरे पसंदीदा हैं । मेरे खेल में भी शांतचित्त रहने की जरूरत है और वह भी मैदान पर हमेशा शांत रहते थे । वह भी कभी टीसी थे और मैं भी हूं।

बता दें कि कुसाले 2015 से मध्य रेलवे में काम करते हैं। उनके पिता और भाई जिला स्कूल में शिक्षक हैं और मां गांव की सरपंच हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन पर कहा- 

अभी तक अनुभव बहुत अच्छा रहा है। मुझे निशानेबाजी पसंद है और मुझे खुशी है कि इतने लंबे समय से कर पा रहा हूं। मनु भाकर को देखकर आत्मविश्वास आया है। वो जीत सकती हैं तो हम भी जीत सकते हैं।

बता दें कि स्वप्निल कुसाले कल गुरुवार को मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस के फाइनल में चुनौती पेश करने वाले हैं। उनके पास गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका है।  

ये भी पढ़ें- साक्षी या जीवा? धोनी के सामने आया धर्मसंकट वाला सवाल; दिया ऐसा जवाब कि मच गया हल्ला- VIDEO

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड July 31st 2024, 22:36 IST