अपडेटेड 4 August 2024 at 17:28 IST
श्रीजेश बनें दीवार, 42 मिनट तक 10 खिलाड़ियों संग खेला भारत,क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हराया
India Hockey Team: पेरिस ओलंपिक में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से पटखनी देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
- खेल समाचार
- 3 min read

India Hockey Team: पेरिस ओलंपिक में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से पटखनी देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। क्वार्टर फाइनल का मुकाबला भारतीय हॉकी टीम के लिए काफी कठिन मैच था क्योंकि मैच में भारतीय हॉकी खिलाड़ी 42 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलते रहे थे।
भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर श्रीजेश एक बार फिर टीम के लिए दीवार बनकर खड़े हुए। ग्रेट ब्रिटेन द्वारा किए जा रहे लगातार अटैक को श्रीजेश ने बचाया। अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने इंग्लैंड के दो गोल बचाए। ग्रेट ब्रिटेन को हराने के साथ ही भारत ने लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में एंट्री ली है।
42 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेली हरमनप्रीत की टीम
भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। हालांकि, 17वें मिनट में भारत को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब अमित रोहितदास को रेड कार्ड थमाया गया। उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और भारत को बाकी मुकाबला 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। कप्तान हरमनप्रीत ने मुकाबले में भारत का खाता खोला। भारत को 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसपर हरमनप्रीत ने गोल में बदला। यह हरमनप्रीत का पेरिस ओलंपिक में सातवां गोल था। हालांकि, ब्रिगेट ने कुछ देर बाद ही बराबरी हासिल कर ली। ली मॉर्टन ने 27वें मिनट गोल किया और दूसरा कार्टर समाप्त होने तक स्कोर 1-1 रहा।
ग्रेट ब्रिटेन की हर कोशिश को भारत ने किया नाकामयाब
तीसरे क्वॉर्टर में ग्रेट ब्रिटेन ने भारतीय टीम पर दवाब बनाए रखा। मैच के 31वें मिनट में ब्रिटेन की टीम ने अच्छा मूव बनाया। हालांकि गेंद गोल पोस्ट से टकराकर बाहर चली गई। इस क्वॉर्टर में ब्रिटेन ने गेम को पूरी तरह से डॉमिनेट किया। उन्हें कई बार पेनल्टी कॉर्नर भी मिले। हालांकि श्रीजेश और इंडियन डिफेंडर्स ने उनके हर प्रयास को असफल कर दिया। क्वॉर्टर के आखिरी मिनटों में सुमित कुमार को ग्रीन कार्ड दिया गया। इस वजह से चौथे क्वॉर्टर के शुरुआती दो मिनट्स सुमित को मैदान से बाहर रहना पड़ा। यानी भारत नौ प्लेयर्स के साथ खेला।
Advertisement
श्रीजेश बनें टीम के लिए दीवार
इस मुकाबले में भारतीय गोलकीपर श्रीजेश की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। ब्रिटेन ने 28 बार भारतीय गोल पर हमला बोला और महज एक कामयाबी मिली। ब्रिटेन ने चौथे क्वार्टर में लगातार हमले बोलने का सिलसिला जारी रखा लेकिन भारत ने दस खिलाड़ी होने के बावजूज गोल नहीं गंवाया। तीसरे और चौथे क्वार्टर में किसी टीम ने गोल नहीं दागा।
मेडल का रंग बदलना चाहेगी भारतीय हॉकी टीम
भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में भी क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री ली थी। एक बार फिर से भारत ने इतिहास दोहराया है। भारत ने तब ब्रिटेन को 3-1 से शिकस्त दी थी लेकिन सेमीफाइनल में उसे बेल्जियम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले मे जर्मनी को मात देकर 41 साल के सूखे को खत्म किया था। इस बार पेरिस ओलंपिक में भारत की कोशिश होगी कि वे अपने मेडल का रंग बदल सकें।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 4 August 2024 at 17:28 IST