अपडेटेड 3 August 2024 at 23:05 IST

Paris Olympics: भारतीय हॉकी टीम के सामने सेमीफाइनल के टिकट के लिए बड़ी चुनौती, नंबर 2 से होगा सामना

2024 पेरिस ओलंपिक में अब तक जबरदस्त प्रदर्शन करती दिखी भारतीय हॉकी टीम के सामने क्वार्टर फाइनल में बड़ी चुनौती होगी। उसका सामना नंबर 2 ग्रेट ब्रिटेन से होगा।

Follow : Google News Icon  
indian hockey team faces the challenge of britain to reach the semifinals
क्वार्टर फाइनल में नंबर 2 से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम | Image: Instagram/@hockeyindia

Paris Olympics 2024: अपने अंतिम पूल मैच में टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत के बाद आत्मविश्वास से भरपूर भारतीय हॉकी टीम रविवार को पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर 2 टीम ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) के खिलाफ जीत की इस लय को कायम रखने की कोशिश करेगी।

भारत ने पूल बी के अपने आखिरी मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर ओलंपिक में इस टीम के खिलाफ आधी सदी से ज्यादा (52 साल) समय से चले आ रहे जीत के इंतजार को खत्म किया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इससे पहले 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में हराया था।

भारत पूल बी में दूसरे स्थान पर 

ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ ही भारत भारत पूल बी में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम के बाद दूसरे स्थान पर रहा, जबकि ग्रेट ब्रिटेन पूल ए में तीसरे स्थान पर था। भारतीय टीम पहले दो क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरह से हावी दिखी और उसने लगातार आक्रामक खेल से मैच की गति को नियंत्रित किया।

Advertisement

डिफेंस और अटैक दोनों रहा जबरदस्त

मौजूदा पेरिस ओलंपिक में भारत का डिफेंस और अटैक दोनों जबरदस्त रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के प्रदर्शन का मुख्य आकर्षण मनप्रीत सिंह और उप कप्तान हार्दिक सिंह के नेतृत्व वाले मिडफील्ड और गुरजंत सिंह और सुखजीत सिंह अग्रिम पंक्ति के बीच शानदार समन्वय था। गुरजंत और सुखजीत ने अपने खेल से ऑस्ट्रेलिया की रक्षा पंक्ति को दबाव में रखा।

Advertisement

2020 टोक्यो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय हॉकी टीम वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ एक बार फिर से हर विभाग में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभिषेक फॉरवर्ड लाइन में सक्रिय थे और उन्होंने टूर्नामेंट में अपना दूसरी बार मैदानी गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। कप्तान हरमनप्रीत सिंह का कमाल का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी रहा और उन्होंने इस मैच में दो गोल दागे। भारतीय कप्तान के नाम पेरिस ओलंपिक में अब 6 गोल हो गए हैं।

दीवार की तरह खड़े पीआर श्रीजेश

अमित रोहिदास और जरमनप्रीत सिंह ने रक्षापंक्ति में शानदार जज्बा दिखाया तो वहीं अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहे अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश गोल के सामने दीवार की तरह खड़े रहे और कई बचाव किए। भारतीय टीम को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ एक बार फिर से उन से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद को भारतीय रक्षापंक्ति से मिडफील्ड और फिर अग्रिम पंक्ति की पकड़ में जाते देखना शानदार था। भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में ‘एरियल’ पास का बेहतरीन इस्तेमाल किया था और टीम ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ भी इसका प्रभावी इस्तेमाल करना चाहेगी। ओलंपिक में लगातार दूसरे पदक से दो जीत दूर भारतीय टीम के कोच क्रेग फुल्टोन को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ टीम के खिलाड़ियों से एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद कहा- 

ये एक अहम मैच था। हमें क्वार्टर फाइनल से पहले इस तरह के मैच की जरूरत थी। हमने शुरू से ही उन्हें दबाव में रखा। ऑस्ट्रेलिया को हराना गर्व की बात है।

क्वार्टर फाइनल के अन्य मैचों में बेल्जियम का मुकाबला स्पेन से, ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला नीदरलैंड से और जर्मनी का सामना अर्जेंटीना से होगा।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ICC ने पाकिस्तान को दिया गच्चा… अब भारत के हाथ सारी बाजी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 3 August 2024 at 23:05 IST