अपडेटेड 3 August 2024 at 22:29 IST

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ICC ने पाकिस्तान को दिया गच्चा… अब भारत के हाथ सारी बाजी

अगले साल होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी अभी से विवादों में है, क्योंकि ये पाकिस्तान में होगी, लेकिन इसके आयोजन से पहले ICC ने पाकिस्तान को गच्चा दे दिया है।

Follow : Google News Icon  
icc kept funds for matches outside pakistan in budget allocated for champions trophy
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के साथ खेला | Image: AP/PCB

ICC Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर है और वाइट बॉल सीरीज (White Ball Series) खेल रही है। 3 मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी नजर आ रहे हैं, क्योंकि कुछ ही महीनों में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) होने वाली है। 

T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने के बाद भारत (Indian) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का अगला टारगेट ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) है, लेकिन ये बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन से पहले ही विवादों में है। दरअसल अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan) कर रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan) को सौंपी है। पर आयोजन से पहले ICC ने पाकिस्तान को गच्चा दे दिया है और अब सारी बाजी भारत के हाथ में है। 

भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान!

ICC ने अप्रत्यक्ष रूप से ही सहीं, लेकिन सारी बाजी भारत के हाथ दे दी। ICC ने पाकिस्तान से बाहर कुछ मैचों के लिए बजट देने से साफ जाहिर है कि ICC को भी पता है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और ये भी चर्चे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले BCCI के सचिव जय शाह ICC के चेयरमैन बन सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो फिर भारतीय टीम कभी पाकिस्तान नहीं जाएगी। 

Advertisement

आतकंवाद का मुद्दा सबसे बड़ा

भारत (India) का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान (Pakistan) जाना लगभग नामुमकिन ही है, क्योंकि भारत सरकार टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान (Pakistan) जाने की अनुमति नहीं देगी, जिसकी सबसे बड़ी वजह आतंकवाद (Terrorism) है। पाकिस्तान की ओर से आए दिन जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में आतंकी हमले होते हैं। पाकिस्तान (Pakistan) सब कुछ जानते हुए इसे अनदेखा करता है। यहां तक पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से आतंकवादियों को पाला जाता है और उन्हें संरक्षण दिया जाता है। 

Advertisement

पाकिस्तान सच जानते हुए इसे मानने के लिए राजी नहीं है। उसे ICC से उम्मीद थी, लेकिन अब ICC ने भी पाकिस्तान के साथ खेला कर दिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ICC ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जो बजट आवंटित किया है, उसमें पाकिस्तान के बाहर कुछ मैचों के आयोजन से जुड़ी लागत भी शामिल है। अगर भारत पाकिस्तान नहीं जाता है, जो लगभग तय है, तो ये बजट भारत के पाकिस्तान से बाहर होने वाले मैचों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। 

ICC ने पाकिस्तान को दिए इतने करोड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC की ओर से पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 586 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। PCB ने पिछले कुछ महीनों पहले चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां शुरू कर दी थीं। पाकिस्तान को काफी सालों बाद ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है, लेकिन भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है। ऐसे में इस टूर्नामेंट के हाईब्रिड मॉडल के तहत होने के पूरे चांस हैं। जैसे पिछले साल एशिया कप खेला गया था। भारत के मैच श्रीलंका या यूएई में हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आनंद महिंद्रा ने Paris Olympics में इतिहास रचने वाले लक्ष्य सेन के खिलाफ केस करने की क्यों कही बात?

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 3 August 2024 at 22:25 IST