sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 31st 2024, 20:35 IST

Paris Olympics 2024: धावकों के लिए लागू होगा ये नियम, मिलेगा सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका

2024 पेरिस ओलंपिक में धावकों के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल धावकों को अब रेपेचेज दौर के जरिए सेमीफाइनल में जाने का मौका मिलेगा।

Follow: Google News Icon
Sprinters will get chance to qualify for semifinals through the repechage round
धावकों को नए नियमों के तहत रेपेचेज दौर से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मिलेगा मौका | Image: X

Paris Olympics 2024: ओलंपिक ट्रैक प्रतियोगिता में एक नए नियमों के कारण बाधा और फर्राटा दौड़ धावकों को शुरुआती चरण में पिछड़ने के बाद भी रेपेचेज दौर से इन खेलों में अगले दौर में आगे बढ़ने और ओलंपिक पदक जीतने का एक और मौका मिलेगा।

इस ओलंपिक खेल में बाधा दौड़ स्पर्धाओं सहित 200 मीटर से 1500 मीटर तक की सभी व्यक्तिगत ट्रैक स्पर्धाओं में रेपेचेज राउंड शुरू किया जाएगा। अब प्रत्येक हीट में शीर्ष पर रहने वाले खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में सीधे प्रवेश मिलेगा जबकि अन्य खिलाड़ियों को रेपेचेज के जरिए यहां पहुंचने का मौका मिलेगा।

ओलंपिक में भाग ले रहे कई खिलाड़ियों के लिए हालांकि यह पहला मौका होगा जब उन्हें रेपेचेज दौर से गुजरना पड़ेगा। ज्यादा खिलाडी इसका हिस्सा होने से बचते हुए अपनी हीट में शीर्ष पर रह कर क्वालीफाई करना चाहेंगे। कई खिलाडियों ने एथलेटिक्स में इसके बारे में कभी नहीं सुना है तो वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो सही से इसका उच्चारण नहीं कर पा रहे हैं।

अमेरिकी ओलंपिक ट्रायल में 100 मीटर बाधा दौड़ चैंपियन मसाई रसेल ने कहा-

ये एक तरह से मेकअप क्विज (दूसरे मौके) जैसा है। आप अगर पहले प्रयास में सही नहीं कर सके तो आपके पास एक और मौका होगा। यह वास्तव में अच्छा है क्योंकि रेस में कुछ भी हो सकता है। 

उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- 

मैं हालांकि इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहूंगा।

स्प्रिंट में पहली बार आया रेपेचेज

बता दें कि रेपेचेज का इस्तेमाल नौकायन, कुश्ती और मार्शल आर्ट में होता रहा है, लेकिन अब इसका इस्तेमाल ट्रैक स्पर्धाओं में भी होगा। रेपेचेज एक फ्रांसीसी शब्द पर आधारित जिसका अर्थ है ‘दूसरा मौका’। इससे पहले अपनी-अपनी हीट में शीर्ष पर रहने के अलावा उन चुनिंदा धावकों को अगले दौर में क्वालीफाई करने का मौका मिलता था जो हीट विजेताओं के अलावा सबसे कम समय में रेस पूरी करते थे।

इसमें कुछ हीट में दूसरे स्थान पर रहने वाले धावक आगे बढ़ने से चूक जाते थे। अब नियमों में बदलाव के बाद हर हीट में दूसरे स्थान पर रहने वाले धावक रेपेचेज दौर से सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहेंगे। जब 2022 में रेपेचेज नियम पारित किया गया था तब विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए ने इसे एक बदलाव कहा था जो इन आयोजनों को एथलीटों के लिए आगे बढ़ने को अधिक सरल बना देगा। इससे प्रशंसकों और प्रसारकों के लिए भी चीजें साफ होंगी। 

रेपेचेज दौर हालांकि खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि उन्हें एक अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। अमेरिकी 400 मीटर बाधा दौड़ खिलाड़ी और पदक के प्रबल दावेदार राय बेंजामिन ने कहा कि उन्होंने वाकई इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा है, लेकिन सच ये है कि इतनी गर्मी में वो इससे बचना चाहेंगे। 

ये भी पढ़ें- औरत से भिड़ेगा आदमी! Paris Olympics में गजब हो गया; सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर काटा बवाल

पब्लिश्ड July 31st 2024, 20:35 IST