अपडेटेड 3 August 2024 at 16:10 IST

Paris Olympics 2024: खेल मंत्रालय ने भारतीय एथलीटों को दी बड़ी राहत, ओलंपिक गांव में लगवाए AC

भारतीय खेल मंत्रालय ने पेरिस ओलंपिक में खेल रहे भारतीय एथलीटों को बड़ी राहत दी है। दरअसल एथलीटों को गर्मी से बचाने के लिए खेल गांव में AC लगवाए गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Sports Ministry installed 40 portable AC for Indian athletes in Paris
खेल मंत्रालय ने भारतीय एथलीटों को दी बड़ी राहत | Image: X

Paris Olympics 2024: फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस (Paris) में खेलों का महाकुंभ जारी है। 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) का जादू पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है। आए दिन रोमांचक इवेंट देखने को मिल रहे हैं। वहीं भारतीय एथलीट (Indian Athlete) भी दमखम दिखा रहे हैं। 

भारत (India) ने अब तक अपनी झोली में 3 मेडल डाले हैं। ये तीनों मेडल शूटिंग (Shooting) में जीते हैं। पदकों की संख्या बढ़ाने के लिए हमारे एथलीट (Athlete) जी जान लगा रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से भारतीय एथलीटों (Indian Athletes) को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ट्रेनिंग या इवेंट के दौरान नहीं, बल्कि एथलीटों को अपने-अपने कमरों में दिक्कत-परेशानी हो रही थी। 

दरअसल एथलीटों को ओलंपिक गांव में ओलंपिक अधिकारियों की ओर से AC उपलब्ध नहीं कराया था। ये तब था, जब पेरिस में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। उमस भरे मौसम में भारतीय एथलीटों को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन आखिरकार भारतीय एथलीटों को खेल गांव में अपने-अपने कमरों में AC मिल गया है। भारतीय खेल मंत्रालय (Sports Ministry) ने अपने खर्च पर भारतीय एथलीटों के कमरों में 40 पोर्टेबल AC (Portable AC) लगवाए हैं। 

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ओलंपिक गांव में अपने कमरे में पोर्टेबल AC के सामने बैठे ठंडी हवा खा रहे हैं और खुश नजर आ रहे हैं। 

Advertisement

भारतीय खेल मंत्रालय (Sports Ministry) ने भारत से पेरिस में भारतीय एथलीटों के लिए 40 पोर्टेबल AC भेजे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चिलचिलाती गर्मी और उमस के बावजूद पेरिस ओलंपिक के आयोजक यानि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने ग्रीन ओलंपिक के नाम पर सभी खिलाड़ियों के लिए एसी की व्यवस्था नहीं की।  

Paris Olympics 2024: Indian athletes provided with 40 ACs to beat the heat in Games Village
भारतीय एथलीटों के लिए आए AC

बता दें कि आयोजकों ने ओलंपिक गांव में एक ऐसी प्रणाली स्थापित की है, जो जमीन के 70 मीटर नीचे से प्राप्त ठंडे पानी का उपयोग करती है और इसे फर्श के जरिए कमरे के तापमान को ठंडा करती है, लेकिन पेरिस में बढ़ते तापमान के कारण ये प्रणाली अप्रभावी साबित हो रही है। अमेरिका जैसे कुछ देशों ने अपने एथलीटों के साथ ओलंपिक गांव में पोर्टेबल एसी भेजे हैं और अब फ्रांस में भारतीय दूतावास ने भी भारतीय एथलीटों के लिए खेल गांव में 40 एसी पहुंचाए हैं, ताकि वो आराम से रह सकें, जिसकी अच्छे प्रदर्शन के लिए बहुत जरूरत है। 

Advertisement

पोर्टेबल एसी खरीदने का फैसला शुक्रवार को खेल मंत्रालय, SAI (भारतीय खेल प्राधिकरण), IOA (भारतीय ओलंपिक संघ) और फ्रांस में भारतीय दूतावास के बीच एक समन्वय बैठक के बाद लिया गया। सभी एसी का खर्च खेल मंत्रालय ने उठाया है। 

ये भी पढ़ें- Paris Olympics में लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 3 August 2024 at 16:08 IST