sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 29th 2024, 22:40 IST

Paris Olympics 2024: चोट के बावजूद मेडल जीतने का जज्बा, चोटिल पर फाइनल खेलेगी ये एथलीट

ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतने का जज्बा क्या होता है, ये अमेरिका की एक एथलीट ने बताया दिया है, जो चोटिल होने के बावजूद खेलेगी।

Follow: Google News Icon
Simone Biles will compete in all four events at the Olympic Team Finals despite calf injury
चोट के बावजूद खेलेगी ये एथलीट | Image: AP

Paris Olympics 2024: पिंडली की चोट के बावजूद अमेरिका की दिग्गज जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स मंगलवार रात ओलंपिक टीम फाइनल्स में सभी चार स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगी। रविवार को क्वालीफाइंग के दौरान फ्लोर एक्सरसाइज के लिए वार्मअप करते समय बाइल्स की बाईं पिंडली में चोट लग गई थी। 

वो पैर की पिंडली पर टेप लगवाने के लिए कुछ देर के लिए हटीं लेकिन फिर वापस लौटी और फ्लोर तथा वॉल्ट में शीर्ष स्कोर बनाकर ऑलराउंड में शीर्ष पर पहुंच गई। पिछले हफ्ते अमेरिकी टीम के नेतृत्वकर्ताओं ने खेलों के दौरान बाइल्स को थोड़ा ब्रेक देने के लिए उन्हें टीम फाइनल्स में ‘असमान बार्स’ से बाहर रखने पर विचार किया था। वह हालांकि फाइनल्स के दौरान हर स्पर्धा का हिस्सा होंगी जहां तीन जिम्नास्ट प्रतिस्पर्धा करेंगे और तीनों के स्कोर गिने जाएंगे। उनके पति जोनाथन ओवेन्स के भी वहां मौजूद रहने की उम्मीद है।

3 साल पहले टोक्यो में रूस के बाद दूसरे स्थान पर रहने के बाद अमेरिकी टीम के स्वर्ण जीतने की प्रबल संभावना है। बाइल्स तीन स्पर्धाओं वॉल्ट, फ्लोर एक्सरसाइज और बैलेंस बीम में अमेरिका के लिए अंतिम स्थान पर उतरेंगी जबकि असमान बार्स में दूसरे स्थान पर शुरुआत करेंगी।

ये भी पढ़ें- 34 सालों में पहली बार भारत में होगा ये टूर्नामेंट, मेजबानी मिलने में क्यों लग गए 3 दशक? जानिए वजह

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड July 29th 2024, 22:40 IST