Advertisement

अपडेटेड 29 July 2024 at 22:26 IST

34 सालों में पहली बार भारत में होगा ये टूर्नामेंट, मेजबानी मिलने में क्यों लग गए 3 दशक? जानिए वजह

क्रिकेट के पावरहाउस माने जाने वाले भारत को 34 साल बाद एक टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है, मगर इसके पीछे वजह क्या है। मेजबानी मिलने में इतना समय क्यों लगा? जानिए।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
Advertisement
india will be hosting their first mens asia cup in 34 years
भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने में क्यों लगे 3 दशक? | Image: PTI-File

Asia Cup 2025: भारत (India) ने पिछले साल क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप (World Cup) की मेजबानी की थी और काफी आनाकानी करने के बाद पाकिस्तान को भी भारत में वनडे वर्ल्ड खेलने आना पड़ा था। भारत कुछ समय में एक और बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है, लेकिन एक ऐसा टूर्नामेंट है, जो भारत में 34 सालों में पहली बार होगा। 

भारत ने पिछले 3 दशक से इस टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं की, लेकिन अब 34 सालों बाद भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। मगर सवाल ये है कि आखिर भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने में 3 दशक क्यों लग ? आपको इसकी वजह बताएंगे, लेकिन पहले ये जान लीजिए कि ये कौन सा टूर्नामेंट है। 

इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा भारत

दरअसल भारत को 2025 मेंस एशिया कप (Men's Asia Cup 2025) की मेजबानी मिली है। एशिया कप के आयोजक एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से शनिवार, 27 जुलाई को 2024 से 2027 के लिए ACC स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए रुचि की अभिव्यक्ति (IEOI) के लिए निमंत्रण मंगाए हैं। ACC ने मेंस एशिया कप (Men’s Asia Cup), महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup), अंडर-19 एशिया कप (U-19 Asia Cup), मेंस इमर्जिंग टीम एशिया कप (Men’s Emerging Teams Asia Cup) और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप (Women’s Emerging Teams Asia Cup) के स्पॉन्सरशिप अधिकारों के लिए आवेदन मंगाए हैं। 

आखिरी बार 1990 में मिली थी मेजबानी

एशिया क्रिकेट काउंसिल की ओर से जारी (IEOI) में 2025 मेंस एशिया कप के मेजबान देश के आगे भारत का नाम लिखा है। यानि भारत 2025 मेंस एशिया कप की मेजबानी करेगा और 34 साल में ये पहली बार होगा, जब मेंस एशिया कप भारत में होगा। भारत ने आखिरी बार 1990 में मेंस एशिया कप की मेजबानी की थी। इसके बाद से ये टूर्नामेंट यूएई, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान में हुआ, लेकिन भारत को इसकी मेजबानी नहीं मिली। मगर अब 3 दशक से ज्यादा समय बाद भारत एशिया कप की मेजबानी करेगा। 2025 एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 2027 एशिया कप की मेजबानी बांग्लादेश को मिली है, जो वनडे प्रारूप में होगा।

इतनी लेट क्यों मिली एशिया कप की मेजबानी

अब आपको बताते हैं कि भारत जैसे देश, जो क्रिकेट का पावरहाउस माना जाता है, को मेंस एशिया कप की मेजबानी इतनी लेट क्यों मिली। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच खराब रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं। आतंकवाद को पालने और बढ़ावा देने को लेकर भारत ने पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने का बॉयकॉट किया हुआ है। 

भारतीय टीम लंबे अरसे से पाकिस्तान नहीं गई है। आखिरी बार भारत ने 2008 में पाकिस्तान में एशिया कप खेला था। इसके बाद से इन दोनों देशों में एशिया कप नहीं हुआ, लेकिन 2023 एशिया कप पाकिस्तान में होना था। मगर भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया और इस टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल के तहत कराया गया। फाइनल समेत भारत के सारे मैच श्रीलंका में हुए। 

पाकिस्तान की तरह अब भारत को भी एशिया कप की मेजबानी मिली है। मगर देखना ये होगा कि पाकिस्तान टीम भारत आती है या नहीं। वैसे आपको बता दें कि अगले साल पाकिस्तान में ICC चैंपियंस ट्रॉफी भी होने वाली है, जिसके लिए पाकिस्तान लगातार भारत पर दबाव बना रहा है कि वो पाकिस्तान आए, क्योंकि वो भी पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आया था। मगर इसकी संभावना बहुत कम है कि भारत पाकिस्तान जाए। 

ये भी पढ़ें- Team India Coach: कंफर्म हुआ टीम इंडिया का बॉलिंग कोच! इस सीरीज से संभालेगा जिम्मेदारी

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 22:26 IST