अपडेटेड 29 July 2024 at 12:40 IST
पहले लक्ष्य सेन को झटका, अब सात्विक-चिराग का मैच रद्द, टूट जाएगा मेडल जीतने का सपना?
Paris Olympics Breaking: स्टार भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मैच होने से पहले ही रद्द कर दिया गया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन का खेल जारी है। इस बीच बैडमिंटन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। स्टार भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मैच होने से पहले ही रद्द कर दिया गया है। इससे पहले रविवार को सिंगल स्पर्धा में लक्ष्य सेन ने जीत हासिल की लेकिन बाद में उनका मैच भी अमान्य हो गया।
दुनिया की तीसरे नंबर की युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मैच जर्मन जोड़ी को पेरिस ओलंपिक में अपने दूसरे ग्रुप गेम में जर्मनी के मार्क लैम्सफस और मार्विन सीड से भिड़ना था। हालांकि, लैम्सफस के घुटने में चोट लगने के बाद मंगलवार को वो ड्रॉ से हट गए। बीडब्ल्यूएफ ने चोट पर एक बयान जारी कर बताया कि इस मैच को कैंसिल कर दिया गया है।
बता दें कि इस मैच को रद्द होने के बाद सात्विक-चिराग की हिट जोड़ी को अंतिम ग्रुप मैच में जीत हासिल करनी होगी। अगर वो पेरिस ओलंपिक ग्रुप स्टेज के तीसरे मैच को हार जाते हैं तो उनका मेडल जीतने का सपना टूट सकता है।
इससे पहले शनिवार को, भारतीय जोड़ी ने ग्रुप सी प्रतियोगिता में लुकास कोरवी और रोनन लाबार की फ्रांसीसी जोड़ी के खिलाफ 21-17, 21-14 से जीत दर्ज की थी। इसका मतलब यह है कि अगर लुकास और रोनन सोमवार को अपने ग्रुप-स्टेज मुकाबले में फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो की इंडोनेशियाई जोड़ी से हार जाते हैं, तो सात्विक-चिराग स्वचालित रूप से क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएंगे।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक: लक्ष्य सेन की जीत क्यों अमान्य? मचा बवाल! भारतीय बैडमिंटन स्टार की मेहनत पर फिरा पानी
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 29 July 2024 at 12:24 IST