sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:46 IST, July 29th 2024

पेरिस ओलंपिक: लक्ष्य सेन की जीत क्यों अमान्य? मचा बवाल! भारतीय बैडमिंटन स्टार की मेहनत पर फिरा पानी

Paris Olympics News: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पहला मैच जीता लेकिन इसे अमान्य करार दिया गया। जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
lakshya sen first win in olympics gets deleted
भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन | Image: AP

Paris Olympics Lakshya Sen: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का अभी तक का सफर अच्छा रहा है। इस खेल से करोड़ों भारतीय फैंस को मेडल की पूरी उम्मीद है। इस बीच भारत के स्टार शतलर लक्ष्य सेन को बड़ा झटका लगा है। रविवार को सेन ने अपने पहले मुकाबले में ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को आसानी से हरा दिया, लेकिन बाद में ये खबर आई कि इस मुकाबले को अमान्य घोषित कर दिया गया है।

ओलंपिक फेडरेशन के इस फैसले से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। लक्ष्य सेन ने रविवार को पुरुष एकल ग्रुप एल मैच में कॉर्डन को 21-17 और 21-14 से हराया था, लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। आखिर ऐसा क्यों हुआ और क्या है नियम? आइए जानते हैं।

लक्ष्य सेन का पहला मैच अमान्य कैसे?

दरअसल, लक्ष्य सेन के खिलाफ मैच के दौरान ग्वाटेमाला के खिलाड़ी केविन कॉर्डन को चोट लगी थी। इस मुकाबले के बाद वो बाईं कोहनी की चोट के कारण पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर हो गए। यही वजह है कि उनके पहले मैच के नतीजे को भी अमान्य करार दिया गया और इसका खामियाजा भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन को भुगतना पड़ा।

बता दें कि पहला मुकाबला अमान्य होने के बाद लक्ष्य सेन की रैंकिंग अब उनके ग्रुप एल के बाकी मैचों के नतीजों पर आधारित होगी। उनका अगला मुकाबला 29 जुलाई को जूलियन कैरागी से होगा।

फैंस ने मचाया बवाल

पेरिस ओलंपिक में लक्ष्य सेन के साथ हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर रिएक्शन देते हुए फैंस ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी के साथ गलत हुआ। एक यूजर ने इसे अनुचित बताते हुए अपने X हैंडल पर लिखा, ''बीडब्ल्यूएफ सामान्य प्रतिस्पर्धा विनियमों के अनुसार", यह हैरान करने वाला है कि ऐसे असमान नियम कैसे बनाए और स्वीकृत किए जाते हैं। यह स्थिति लक्ष्य सेन के लिए पूरी तरह से अन्यायपूर्ण और घोर अन्यायपूर्ण है।''

पीवी सिंधु ने जीत से किया आगाज

ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भी मालदीव के फातिमाथ अब्दुल रज्जाक के खिलाफ सीधे गेम में जीत के साथ अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की, ग्रुप स्टेज में 21-9 21-6 से जीत हासिल की।

इसे भी पढ़ें: Paris Olympics Day 2: सुमित नागल ओलंपिक पुरुष एकल के पहले दौर में बाहर

अपडेटेड 09:46 IST, July 29th 2024