अपडेटेड 28 July 2024 at 23:46 IST
Paris Olympics Day 2: सुमित नागल ओलंपिक पुरुष एकल के पहले दौर में बाहर
भारत के सुमित नागल रविवार यहां ओलंपिक पुरुष एकल टेनिस प्रतियोगिता के तीन सेट तक चले पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट से हारकर बाहर हो गए।
- खेल समाचार
- 3 min read

Paris Olympics Day 2: भारत के नंबर एक खिलाड़ी सुमित नागल रविवार यहां ओलंपिक पुरुष एकल टेनिस प्रतियोगिता के तीन सेट तक चले पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट से हारकर बाहर हो गए।
भारत के इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को रोलां गैरों में दो घंटे 28 मिनट तक चले मैच में 2-6, 6-2, 5-7 से हार मिली। दोनों खिलाड़ियों ने पहले दो सेट 6-2 के समान स्कोर से जीते, पर 65 मिनट तक चले निर्णायक सेट में फ्रांस के खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी की चुनौती पस्त कर दी। तोक्यो ओलंपिक में नागल दूसरे दौर में रूस के दानिल मेदवेदेव से हार कर बाहर हुए थे लेकिन यहां शुरूआती दौर में वह अपने नियंत्रण वाली चीजों पर काबू रखने में विफल रहे।
नागल और मौटेट के बीच हमेशा संघर्षपूर्ण मुकाबले हुए है। उनके पिछले चार में से तीन मुकाबले तीन-सेट वाले थे और रविवार को ऐसा ही हुआ।नागल ने इस साल अप्रैल में मोरक्को के शहर मराकेश में हसन ग्रां प्री में दोनों खिलाड़ियों के पिछले मुकाबले में मौटेट से बेहतर प्रदर्शन किया था। नागल ने ओलंपिक मुकाबला गंवाने के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ वह एटीपी टूर पर सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक है। उसके खिलाफ मुकाबला हमेशा कड़ा होता है। हमारे मैच कभी सीधे सेटों में खत्म नहीं हुये हैं। आज एक और शानदार मैच था।’’
भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ जाहिर है, जिस तरह से मैंने मैच खत्म किया, उससे मैं खुश नहीं हूं। आखिरी के क्षणों में मुझ से बहुत सारी गलतियां हुई और यह उन चीजों में से एक है जिसे मैं वास्तव में सुधार करना चाहूंगा।’’ इस मैच में मौटेट जहां बेहतर तैयारी के साथ आये थे वही नागल के पास अपने प्रतिद्वंद्वी के लिए किसी वैकल्पिक योजना की कमी दिखी। फ्रांस के खिलाड़ी ने अंडरआर्म सर्विस, ड्रॉप शॉट्स, फोरहैंड स्लाइस और बैकहैंड स्लाइस का प्रभावी इस्तेमाल कर मैच पर अपनी पकड़ बनायी।
Advertisement
मौटेट को स्थानीय खिलाड़ी होने का भी फायदा मिला क्योंकि स्टेडियम में मौजूद दर्शक लगातार उनकी हौसला अफजाई कर रहे थे। दर्शकों के समर्थन से आत्मविश्वास से भरे मौटेट ने शुरुआती सेट में अपने प्रभावी खेल से नागल को दबाव में डाल दिया। नागल ने कहा, ‘‘ वहां माहौल जोश और जुनून से भरा हुआ था। ऐसा लग रहा था कि वे मेरे पीछे पड़े है। मुझे हालांकि ऐसा नहीं लगता कि यह हार के कारणों में से एक था। मैं इस लिए हारा क्योंकि मैंने आखिरी क्षणों में कई गलतियां की।’’ भारतीय खिलाड़ी ने इस दौरान कुछ असहज गलतियां की जिससे मौटेट ने पहला सेट अपने नाम कर लिया।
नागल ने हालांकि दूसरे सेट में लय हासिल कर शानदार वापसी की। इस दौरान दर्शकों ने फ्रांस का राष्ट्रगान गाना शुरू कर दिया लेकिन पहले से सतर्क नागल ने मौटेट को बढ़त लेने का मौका नहीं दिया। उन्होंने इस सेट के आठवें गेम में मौटेट की सर्विस ब्रेक कर अपने नाम किया। निर्णायक सेट में नागल ने 2-0 की बढ़त के साथ शानदार शुरू की लेकिन उन्होंने मौटेट को वापसी का मौका दिया और स्कोर 5-5 की बराबरी पर जा पहुंचा।
Advertisement
इसी स्कोर पर नागल की सर्विस को मौटेट ने ब्रेक कर दिया और फिर शानदार फोरहैंड स्लाइस लगाकर अंक को भुनाया। नागल फोरहैंड पर एक और गलती से तीन ब्रेक प्वाइंट पीछे हो गये जिसके बाद मौटेट के लिए जीत दर्ज करना मुश्किल नहीं रहा।रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी अपने पहले दौर में फ्रांस के गेल मोंफिल्स और एडवर्ड रोजर-वैसलीन का सामना करेगी।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 28 July 2024 at 23:46 IST