अपडेटेड 11 August 2024 at 19:49 IST
Paris Olympics: खिलाड़ी की जुराबों ने उतार दी कोच की इज्जत, वायरल VIDEO देख सारी दुनिया हैरान
पेरिस ओलंपिक से एक बार फिर अजीबों-गरीब मामला सामने आया है। एक खिलाड़ी की जुराबों ने उसके कोच की इज्जत उतार दी है। वीडियो देखकर आप भी माथा पीट लेंगे।
- खेल समाचार
- 3 min read

Paris Olympics 2024: खेलों के सबसे बड़े इवेंट ओलंपिक में इस बार काफी कुछ अटपटा देखने को मिला है। 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में काफी अजीबों-गरीब चीजें हुईं, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा।
2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) का समापन होने ही वाला है कि ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। एक खिलाड़ी की जुराबों ने कोच की इज्जत उतार दी है। पेरिस ओलंपिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपना माथा पीट लेंगे।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल एक खिलाड़ी की ओर से अपने कोच के चेहरे की प्रिंट वाली जुराबें पहनकर मैदान में उतरने का है। ओलंपिक की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें फिलीपींस का पोल वॉल्ट खिलाड़ी ईजे ओबिएना (EJ Obiena) पेरिस ओलंपिक में अपने इवेंट के दौरान जो जुराबें पहने नजर आ रहा है, उसमें उसके कोच का चेहरा बना हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। आप भी इस वीडियो को देखकर माथा मीट लेंगे।
Advertisement
एक यूजर ने लिखा-
कोच को जूतों के नीचे रखता है भाई।
एक अन्य यूजर ने लिखा-
Advertisement
इससे अच्छा अंडरवियर पर छाप लेता कोच का फोटो।
फिलीपींस के इस एथलीट की ये हरकत लोगों को पसंद नहीं आ रही है। खिलाड़ी की ओर से सरेआम अपने कोच का अपमान करने की बात कही जा रही है। दरअसल भारत में कोच को गुरु और गुरु और भगवान का दर्जा दिया जाता है। कोच की बात को सरांखों पर रखा जाता है, लेकिन इस घटना ने सबको चौंका दिया है। कोच के प्रति सम्मान दिखाने के लिए खिलाड़ी काफी कुछ करते हैं, लेकिन ये तरीका लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि ये सम्मान है या अपमान।
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में ऐसी अटपटी घटना का ये कोई पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले फ्रांस के पोल वॉल्ट खिलाड़ी एंथोनी अम्मीराती का वीडियो वायरल हुआ था। ये एथलीट फाइनल में क्वालीफाई करने से इसलिए चूक गया था, क्योंकि उसका जननांग (Pennis) ऊपर लगे हुए पोल से टकरा गया था।
मजेदार बात ये है कि एंथोनी का ये वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें 2 करोड़ रुपए की पोर्न डील ऑफर हुई थी। इसके अलावा आपने पैराग्वे की तैराक को उसकी खूबसूरती की वजह से पेरिस ओलंपिक से बाहर किए जाने की खबर के बारे में भी सुना होगा। कुल मिलाकर इस ओलंपिक में अटपटी घटनाओं की भरमार देखने को मिली।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 11 August 2024 at 19:46 IST