अपडेटेड 11 August 2024 at 18:52 IST

Team India के इस स्टार खिलाड़ी ने परिवार के लिए खरीदी ‘ड्रीम कार’, कहा- आप जो चाहो वो…

Team India के इस स्टार खिलाड़ी ने परिवार को दिया बेशकीमती तोहफा, खरीदी करोड़ों रुपए महंगी कार

Follow : Google News Icon  
star indian cricketer Mohammad Siraj buys dream car for family share pictures
स्टार भारतीय क्रिकेटर ने परिवार के लिए खरीदी सपनों की कार | Image: AP

Team India: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अब बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज पर फोकस कर रही है। भारत (India) को सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और T20 सीरीज खेलनी है। 

हाल ही में भारत ने T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतकर 140 करोड़ देशवासियों को बड़ी खुशी दी थी। भारत ने 11 साल का ICC खिताब का सूखा खत्म करते हुए T20 वर्ल्ड कप जीता था। इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने अपने परिवार को बेशकीमती तोहफा दिया है। 

सिराज ने परिवार के लिए खरीदी ड्रीम कार

दरअसल हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की, जिन्होंने अपने परिवार के लिए ड्रीम कार खरीदी है। इस स्टार खिलाड़ी ने अपने परिवार को लग्जरी कार लैंड रोवर (Land Rover) खरीदकर दी है। सिराज (Siraj) ने रविवार को कार के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें उनका परिवार भी उनके साथ नजर आ रहा है। सिराज ने अपने परिवार के लिए काले रंग की लैंड रोवर एसयूवी खरीदी है। गाड़ी की तस्वीरें शेयर करते हुए सिराज ने लिखा- 

Advertisement

अपने सपनों पर कोई सीमा न रखें, क्योंकि वो आपको कड़ी मेहनत करने और ज्यादा से ज्यादा प्रयास करने के लिए प्रेरित करते हैं। ये आपकी ओर से निरंतरता के साथ किया गया प्रयास ही है जो आपको आगे ले जाएगा। ईश्वर के आशीर्वाद और मुझे अपने परिवार के लिए लैंड रोवर से इस सपनों की कार खरीदने में सक्षम बनाने के लिए उनका आभारी हूं। अगर आपको खुद पर विश्वास है तो आप वो भी हासिल कर सकते हैं जो आप चाहते हैं। 

लैंड रोवर एसयूवी की औसत कीमत की बात करें तो ये 50 लाख रुपए है। लैंड रोवर लग्जरी कार ब्रांड है, इसलिए इसकी गाड़ी की कीमतें करोड़ो तक जाती हैं। बता दें कि 2024 T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद मोहम्मद सिराज पर पैसों की बारिश हुई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ समेत 125 करोड़ रुपए की ईनामी राशि का ऐलान किया था, जिसमें खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपए मिले थे। इतना ही नहीं तेलंगाना की सरकार ने सिराज को घर के लिए जमीन और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था। 

ये भी पढ़ें- पहले छुए पैर, फिर मां के गले लग खूब रोया पाकिस्तान का गोल्डन बॉय अरशद नदीम, रुला देगा ये VIDEO

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 11 August 2024 at 18:52 IST