अपडेटेड 1 August 2024 at 15:34 IST
पेरिस ओलंपिक में गुरुवार, 1 अगस्त को भारत की झोली में एक और मेडल आया। अपना पहला ओलंपिक खेल रहे भारत के स्वप्निल कुसाले ने पुरूषेां की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में कांस्य पदक जीता। भारत का इन खेलों में यह तीसरा कांस्य है। स्वप्निल कुसाले की जीत पर उनके कोच ने खुशी जताई है और कहा कि उसने जो मेहनत की ये उसी का परिणाम है।
बता दें कि भारत के ओलंपिक इतिहास में पहली बार निशानेबाजों ने तीन पदक एक ही खेलों में जीते हैं। इससे पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य जीता था। पेरिस ओलंपिक में पुरूषेां की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में स्वप्निल कुसाले ने भारत को पहली बार कांस्य पदक दिलाया ।
भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले के कांस्य पदक जीतने पर उसके पूर्व कोच विश्वजीत शिंदे ने कहा, मुझे बहुत-बहुत खुशी हो रही है। उसका जीतना हमारे लिए सुखमय है। उसने जो मेहनत की ये उसी का परिणाम है इससे मुझे बहुत खुशी मिली है।
क्वालीफिकेशन में सातवें नंबर पर रहे स्वप्निल ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 451.4 स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया।चीन के लियू युकुन ( 463 . 6 ) ने स्वर्ण और यूक्रेन के सेरही कुलिश ( 461 . 3 ) ने रजत पदक जीता। बता दें कि स्वप्निल कुसाले ने 17 मई 2024 को भोपाल में आयोजित अंतिम चयन ट्रायल में 2024 ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया। 1995 में जन्मे कुसाले किसान परिवार से आते हैं। अपने कड़ी मेहनत से स्वप्निल ने आज जो मुकाम हासिल किया आज उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
पब्लिश्ड 1 August 2024 at 15:19 IST