अपडेटेड 1 August 2024 at 14:13 IST
BREAKING: पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में तीसरा मेडल,निशानेबाजी में स्वप्निल कुसाले ने जीता कांस्य
Paris Olympic 2024 के छठे दिन भारत को तीसरा मेडल मिल गया है। निशानेबाजी में स्वप्निल कुसाले ने भारत की झोली में कांस्य पदक डाली है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Paris Olympic 2024: अपना पहला ओलंपिक खेल रहे भारत के स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में कांस्य पदक जीता । क्वालीफिकेशन में सातवें नंबर पर रहे स्वप्निल ने 451 . 4 स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया। कुसाले ने 451.4 का स्कोर करते हुए इतिहास रच दिया है।
भारत का इन खेलों में यह तीसरा कांस्य है। इससे पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य जीता था। बता दें कि स्वप्निल कुसाले ने 17 मई 2024 को भोपाल में आयोजित अंतिम चयन ट्रायल में 2024 ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया। 1995 में जन्मे कुसाले किसान परिवार से आते हैं।
धीमी शुरुआत के बाद किया कमाल
स्वप्निल कुसाले ने में नीलिंग में थोड़ी धीमी शुरुआत की। उन्होंने 153.3 (पहली सीरीज- 50.8, दूसरी सीरीज- 50.9, तीसरी सीरीज- 51.6) का स्कोर किया। वह छठे नंबर पर रहे। इसके बाद प्रोन में उन्होंने 156.8 (पहली सीरीज- 52.7, दूसरी सीरीज- 52.2, तीसरी सीरीज- 51.9) का स्कोर करते हुए खुद की पोजीशन बेहतर की। वह प्रोन के बाद 5वें नंबर पर पहुंच गए थे। यहां से उन्हें कमाल करने की जरूरत थी।
स्वप्निल कुसाले ने स्टैंडिंग में पहली सीरीज में 51.1 और दूसरी सीरीज में 50.4 यानी कुल मिलाकर 101.5 का स्कोर किया। यानी उनके पास कुल स्कोर 422.1 और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए। यहां से चुनौती और भी गंभीर थी। यहां से स्वप्निल कुसाले ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने एलिमिनेशन में जबरदस्त अंदाज में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया।
Advertisement
इसे भी पढ़ें- मोबाइल में प्राइवेट मोमेंट की तस्वीरें, शादी की जिद; सिर्फ एक ना और दाऊद ने यशश्री को दी खौफनाक मौत
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 1 August 2024 at 13:56 IST