अपडेटेड 3 August 2024 at 18:31 IST

मनु भाकर ने ले लिया था शूटिंग छोड़ने का फैसला, लेकिन तकदीर में लिखे थे ओलंपिक मेडल; जानिए रोचक कहानी

2024 पेरिस ओलंपिक में भारत को शूटिंग में 2 मेडल दिलाने वाली भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने 2023 में शूटिंग को छोड़ने का मन बना लिया था।

Follow : Google News Icon  
Manu Bhaker
मनु भाकर छोड़ने वाली थी शूटिंग | Image: X/Olympickhel

Paris Olympics 2024: भारत (India) के लिए पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) से आज आठवें दिन शनिवार को दिल तोड़ने वाली खबर आई है। युवा भारतीय निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) आज अपना तीसरा मेडल नहीं जीत पाईं और इतिहास रचने से चूक गईं। 

22 साल की युवा निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) शनिवार को 2024 पेरिस ओलंपिक के अपने तीसरे इवेंट में प्रतिस्पर्धा करने उतरीं। उन्होंने महिलाओं के 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में हिस्सा लिया, लेकिन वो टॉप-3 में फिनिश नहीं कर पाईं। इसी के साथ पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में भारत चौथे और मनु अपने तीसरे पदक से चूक गईं। 

मनु भाकर ने पूरे इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया। वो कुछ राउंड दूसरे नंबर पर बनीं हुईं थीं, लेकिन फिर वो पीछे हो गईं। इसके बाद तीसरे स्थान के लिए मनु भाकर का हंगरी की मेजर वेरोनिका के साथ शूटआउट हुआ, जिसमें मनु भाकर हार गईं। इस भारतीय निशानेबाज ने 28 अंक बटोरे, जबकि हंगरी के निशानेबाज 31 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल ले गईं। चौथे नंबर पर रहने के बाद मनु भाकर काफी निराश दिखीं और वो इमोशनल हो गईं।

पहले कोच और फिर अपनी मां से बात की और इस दौरान उनकी आंखें नम दिखीं, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने साफ कह दिया कि वो 2028 एलए ओलंपिक में जबरदस्त वापसी करेंगी और मेडल का रंग भी बदलेंगी, लेकिन इस बीच आपको एक ऐसी कहानी बताते हैं, जो शायद ही किसी को पता होगी। आपको बता दें कि मनु भाकर ने 2023 में शूटिंग छोड़ने का मन बना लिया था। वो निशानेबाज को अलविदा कहने वाली थीं, लेकिन उनकी तकदीर में कुछ और ही लिखा था। 

Advertisement

इस वीडियो में आप देख और सुन सकते हैं कि मनु भाकर शूटिंग छोड़ने का किस्सा बता रही हैं। वो कह रही हैं- 

ये शायद 2023 मई की बात है। जब मैंने आखिरी फैसला ले लिया था। 2024 पेरिस ओलंपिक के बाद मैं रिजल्ट के आधार पर शूटिंग छोड़ने वाली थी। मैं शूटिंग टीम में थी। मैं अच्छी प्रदर्शन भी कर रही थी। मेडल भी जीत रही थी, लेकिन मैं खुश नहीं थी, मैं अपने आप से संतुष्ट नहीं थी। मैं इस खेल से परेशान हो गई थी और इसे छोड़ने का मन बना लिया, लेकिन जब मैंने जसपाल सर के साथ वापसी की तो एक अलग ही एनर्जी आई, जिसने रिफ्रेश किया। फिर हमने ओलंपिक कोटा हासिल किया। हमारी टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। जसपाल सर के बिना ये होना संभव नहीं था। 

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक के बाद शूटिंग छोड़ने का फैसला किया था, लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था। उन्हें पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जो जीतने थे। मनु भाकर बेशक तीसरे मेडल से चूक गईं, लेकिन उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल और 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं और देश का नाम रोशन किया है। मनु भाकर ने इतिहास भी रचा है। वो आजादी के बाद एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: खेल मंत्रालय ने भारतीय एथलीटों को दी बड़ी राहत, ओलंपिक गांव में लगवाए AC

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 3 August 2024 at 16:53 IST