अपडेटेड 25 July 2024 at 16:30 IST

खेलों के महाकुंभ Paris Olympics 2024 का आगाज कल, भारत में कब और कहां देख पाएंगे LIVE?

फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई को 2024 ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी है, लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि भारत में आप घर बैठे LIVE एक्शन कहां देख सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
paris olympics 2024 live telecast in india
भारत में कब और कहां देख पाएंगे पेरिस ओलंपिक का LIVE एक्शन? | Image: AP

Paris Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक (Olympics) के आगाज में अब बस एक दिन बचा है। फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) में वैसे तो आज 25 जुलाई से ही ओलंपिक इवेंट्स की शुरुआत हो गई है, लेकिन 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) की आधिकारिक रूप से 26 जुलाई को शुरुआत होगी। ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) के साथ ओलंपिक खेलों का आगाज होगा। 

इस बार ओलंपिक (Olympics) का आयोजन यूरोपीय देश फ्रांस (France) में हो रहा है। फ्रांस के सबसे बड़े और लोकप्रिय राज्य पेरिस (Paris) में 2024 ओलंपिक (Olympics 2024) हो रहा है। आपको बता दें कि भारत और फ्रांस के समय में साढ़े 3 घंटे का फर्क है। फ्रांस भारत के समय से 3 घंटे 30 मिनट पीछे है। ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि भारत में पेरिस ओलंपिक कब देखा जा सकता है। तो आइए हम आपको टाइम के साथ-साथ ये भी बताते हैं कि आप पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) का LIVE एक्शन कहां देख सकते हैं। 

बता दें कि 26 जुलाई को 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) की ओपनिंग सेरेमनी भारत में रात 11 बजे से देखी जा सकेगी। भारतीय समयानुसार ये रात 11 बजे से शुरू होगी, लेकिन उस वक्त पेरिस में शाम के 7.30 बजे होंगे। आपको बता दें पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह भारत में स्पोर्ट्स 18 पर LIVE देखा जा सकता है। अगर आप फोन या टैबलेट पर देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा के जरिए देख सकते हैं और वो भी फ्री में। ओलंपिक इतिहास में ये पहली बार होगा कि ओपनिंग सेरेमनी किसी स्टेडियम के अंदर नहीं, बल्कि बाहर होगी। 

कितने बजे से देख सकते हैं पेरिस ओलंपिक?

Advertisement

भारत में हर दिन करीब दोपहर 3.30 बजे से पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) का एक्शन देखने को मिलेगा, जो रात तक चलेगा। पेरिस में खेलों की शुरुआत का समय दोपहर 12 बजे होगा। बता दें कि 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में 206 देशों के लगभग 10,500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें भारत के 117 एथलीट भी शामिल हैं। 26 जुलाई से शुरू होने वाला खेलों का ये महाकुंभ 11 अगस्त को खत्म होगा। सबकी नजरें एक बार फिर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पर हैं, जिनसे देशवासी एक और गोल्ड दिलाने की आस लगाए बैठे हैं। 

पेरिस ओलंपिक में भारत का अभियान

Advertisement

यूं तो पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से हो रहा है, लेकिन भारत ने अपना अभियान 25 जुलाई से शुरू किया है। भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने रैंकिंग राउंड में हिस्सा लिया और टॉप-4 में रहते हुए क्वार्टर फाइनल में एंट्री की। भारत का पहला मेडल इवेंट 27 जुलाई से होगा, जो शूटिंग में होगा। भारत इस बार 16 खेलों में अपनी दावेदारी पेश कर रहा है। भारत की ओर से पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में 47 महिलाएं और 65 पुरुष एथलीट हिस्सा लेंगे। भारत ने पिछले ओलंपिक में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। भारतीय एथलीटों ने 2020 टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में 7 मेडल जीते थे, जिसमें जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का गोल्ड भी शामिल था। ये भारत का ओलंपिक में बेस्ट प्रदर्शन था, लेकिन इस बार देश को भारतीय खिलाड़ियों से और ज्यादा की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- Paris Olympics BREAKING: भारतीय महिला तीरंदाजी टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंची

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 25 July 2024 at 16:30 IST