अपडेटेड 25 July 2024 at 18:48 IST

Paris Olympics BREAKING: भारतीय महिला तीरंदाजी टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंची

भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने देशवासियों को खुशखबरी दी है। दरअसल भारतीय वुमेंस आर्चरी टीम सीधे 2024 पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

Follow : Google News Icon  
indian womens archery team advanced into quarter final of paris olympics 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) से बड़ी खबर आ रही है। भारतीय महिला तीरंदाजी टीम (Indian Womens Archery Team) ने सीधे क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है।

गुरुवार को हुए रैंकिंग राउंड (Ranking Round) में दीपिका कुमारी (Deepika Kumari), अंकिता भकत (Ankita Bhakat) और भजन कौर (Bhajan Kaur) ने मिलकर 1983 अंक हासिल किए, जिसकी बदौलत भारत चौथे स्थान पर रहा और इसी के साथ भारत ने सीधे महिला तीरंदाजी टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी से पहले हो रहे महिला तीरंदाजी के रैंकिंग राउंड में अंकिता ने 666, भजन कौर ने 659 और दीपिका कुमारी ने 658 अंक हासिल किए। ये तीनों महिला तीरंदाज व्यक्तिगत तौर पर क्रमश: 11वें, 22वें और 23वें स्थान पर रहीं, लेकिन भारतीय टीम चौथे पायदान पर रही। 

टॉप-4 में क्वालीफाई करने वाली टीमें

Advertisement

महिला तीरंदाजी के रैंकिंग राउंड के नतीजों की बात करें तो टॉप-4 में भारत के अलावा कोरिया, चीन और मैक्सिको रहा। कोरिया 2046 अंकों के साथ पहले, चीन 1996 अंकों के साथ दूसरे, मैक्सिको 1986 अंकों के साथ तीसरे और भारत 1983 प्वॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर रहा। महिला तीरंदाजी टीम का क्वार्टर फाइनल राउंड 28 जुलाई को होगा, जबकि 26 जुलाई को पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी होगी। 

ये भी पढ़ें- भारतीय मूल के खिलाड़ी ने अमेरिका में मचाई तबाही, रौद्र रूप दिखाकर टीम को जिताया
 

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 25 July 2024 at 15:21 IST