अपडेटेड 23 July 2024 at 23:48 IST

भारतीय मूल के खिलाड़ी ने अमेरिका में मचाई तबाही, रौद्र रूप दिखाकर टीम को जिताया

IPL की तर्ज पर अमेरिका में हो रहे MLC टूर्नामेंट में भारतीय मूल के एक खिलाड़ी ने बल्ले के साथ तहलका मचाया है।

Follow : Google News Icon  
indian origing player sanjay krishnamurthi lethal batting in mlc
भारतीय मूल के खिलाड़ी ने अमेरिका में मचाई तबाही, रौद्र रूप दिखाकर टीम को जिताया | Image: X

MLC 2024: अमेरिका में IPL की तर्ज पर खेले जाने वाले मेजर लीग क्रिके्ट (MLC) टूर्नामेंट में भारतीय मूल के एक खिलाड़ी ने जमकर तबाही मचाई है। इस खिलाड़ी ने बल्ले के साथ ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि टीम को एकतरफा जीत दिला दी।

अमेरिका में इस समय MLC 2024 खेला जा रहा है, जिसमें मंगलवार, 23 जुलाई को वॉशिंगटन फ्रीडम और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच मुकाबला खेला गया। डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में हुए इस मैच में भारतीय मूल के खिलाड़ी संजय कृष्णामूर्ति ने ऐसी तूफानी बल्लेबाजी की कि सबको हिलाकर रख दिया। 21 साल के संजय ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की तरफ से आतिशी अर्धशतक जड़ा और टीम को शानदार जीत दिलाई।

ये मैच बारिश से प्रभावित रहा, इसलिए इसमें DLS मैथड का इस्तेमाल किया गया। वॉशिंगटन फ्रीडम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में 3 विकेट पर 174 रन बनाए, जिसके जवाब में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने महज 13.4 ओवर में 177 रन बनाकर मैच जीत लिया। संजय कृष्णामूर्ति सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की इस जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 42 गेंदों पर 5 चौकों और 6 छक्कों के दम पर 79 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनके अलावा हसन खान ने 11 गेंदों पर 32, जबकि जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 9 गेंदों पर 18 रन बनाए। 

2 जून 2003 को अमेरिका के एरिजोना में जन्मे संजय कृष्णमूर्ति अपने पिता के साथ 2011 वर्ल्ड कप देखने आए थे और यहीं से वो क्रिकेट के हो गए। तब उनके परिवार ने अपने मूल स्थान बेंगलुरु में शिफ्ट होने का फैसला किया। बता दें कि संजय कृष्णमूर्ति ने अपने करियर की शुरुआत बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में की थी, लेकिन बाद में वो प्योर बल्लेबाज बन गए। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- हाथ में गेंद, दिल में जुनून… मैदान पर वापसी को बेताब मोहम्मद शमी, प्रैक्टिस में बहाया पसीना; PHOTOS

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 23 July 2024 at 23:48 IST