अपडेटेड July 23rd 2024, 23:28 IST
1/5: लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब वापसी को बेताब हैं। शमी ने मैदान पर पसीना बहाना शुरू कर दिया है। उन्होंने गेंदबाजी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। / Image: INSTAGRAM
2/5: भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सर्जरी के बाद पूरी तरह फिट हैं और अब वो टीम इंडिया में वापसी के लिए उत्सुक हैं। ऐसे में शमी ने बॉलिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है, जिसकी तस्वीरें शेयर की हैं। / Image: INSTAGRAM
3/5: मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर गेंदबाजी अभ्यास की तस्वीरें शेयर की हैं। शमी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हाथ में गेंद और दिल में जुनून, खेल पलटने को तैयार। शमी इन तस्वीरों में गेंद थामे दिख रहे हैं। / Image: INSTAGRAM
4/5: मोहम्मद शमी ने बीते दिनों भी बॉलिंग प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो काफी पसीना बहाते नजर आए थे। शमी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उतरने से पहले तैयारी पुख्ता कर रहे हैं। / Image: INSTAGRAM
5/5: मोहम्मद शमी जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं। इसका हिंट भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी दे चुके हैं। गंभीर और अगरकर की मानें तो शमी बांग्लादेश के खिलाफ वापसी कर सकते हैं। / Image: INSTAGRAM
पब्लिश्ड July 23rd 2024, 23:28 IST