अपडेटेड 6 August 2024 at 20:17 IST

उधर नीरज चोपड़ा ने पेरिस में काटा बवाल, इधर 6500 KM दूर जश्न में डूबा परिवार, VIDEO जीत रहा दिल

नीरज चोपड़ा हरियाणा के हैं। जैसे ही नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में प्रवेश किया 6500 किलोमीटर दूर उनके परिवार में जश्न का माहौल छा गया।

Follow : Google News Icon  
Neeraj Chopra in Paris Olympics
Neeraj Chopra in Paris Olympics | Image: Instagram/@olympickhel

Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक का 11वां दिन भारत के लिए कुछ उम्मीद की किरण लेकर आया। भारत ने शूटिंग में तीन मेडल जीते जिसके बाद से भारत की झोली में कोई मेडल नहीं आए। मंगवार को नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर का थ्रो किया और फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।

नीरज चोपड़ा हरियाणा के हैं। जैसे ही नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में प्रवेश किया 6500 किलोमीटर दूर उनके परिवार में जश्न का माहौल छा गया। नीरज का पूरा परिवार खुशी से झूमने लगा। नीरज के परिवार का सेलिब्रेशन वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फाइनल में नीरज चोपड़ा के साथ कौन-कौन?

भाला फेंक के क्वालिफिकेशन राउंड में उन्‍होंने पहले ही प्रयास में 89.34 थ्रो कर फाइनल में जगह पक्‍की की। उनके अलावा ग्रेनेडियन भाला फेंक खिल एंडरसन पीटर्स, पाकिस्‍तान के अरशद नदीम, ब्राजील के लुइज मौरिसियो डा सिल्वा और एंड्रियन मर्दारे फाइनल में पहुंच गए हैं।

नीरज चोपड़ा के फाइनल में पहुंचते ही करीब 6500 किलोमीटर दूर उनके घर में जश्‍न मनाया गया। हरियाणा के चरखी दादरी में उनके घर पर परिवार के सभी लोग और दोस्‍त एक साथ बैठकर मैच देख रहे थे। नीरज के फाइनल में पहुंचते ही उनके घर पर सभी झूम उठे। परिवार के लोगों ने तालियां बजाकर नीरज का हौसला बढ़ाया। इस दौरान परिवार के और करीब लोगों को नीरज-नीरज कहते हुए सुना गया।

Advertisement

नीरज का फाइनल मुकाबला 8 अगस्त को 

26 वर्षीय नीरज चोपड़ा 8 अगस्त को पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। फाइनल मैच भारतीय समयानुसार रात 11 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगा। नीरज चोपड़ा ने इससे पहले भी कई टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है। दोहा डायमंड लीग 2024 में उन्‍होंने 88.34 मीटर थ्रो किया था।

ये भी पढ़ें- ये 30 मिनट कभी नहीं भूलेगा इंडिया... नीरज चोपड़ा का रॉकेट थ्रो फिर विनेश फोगाट की धाकड़ कुश्ती-VIDEO | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 6 August 2024 at 20:17 IST