अपडेटेड 6 August 2024 at 18:36 IST

ये 30 मिनट कभी नहीं भूलेगा इंडिया... नीरज चोपड़ा का रॉकेट थ्रो फिर विनेश फोगाट की धाकड़ कुश्ती-VIDEO

पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन पहले नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में ही फाइनल में जगह पक्की की और उसके बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने जापान की युई सुसाकी को हराया।

Follow : Google News Icon  
Vinesh Phogat and Neeraj Chopra
Vinesh Phogat and Neeraj Chopra | Image: Instagram

Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए 11वां दिन काफी खास रहा। पहले भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने जेवेलिन थ्रो में 89.34 मीटर का थ्रो करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की और उसके आधे घंटे के अंदर ही भारत की धाकड़ महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पहले तो प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की पहलवान युई सुसाकी को हराया।

आपको बता दें कि जापान की युई सुसाकी पिछले ओलंपिक यानी टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडल विनर पहलवान रह चुकी हैं और वो वर्ल्ड चैंपियन भी रही हैं। नीरज के रॉकेट थ्रो और विनेश की धाकड़ कुश्ती का जश्न पूरे भारत ने मनाया।

नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में ही फेंका शानदार थ्रो 

पहले बात करते हैं नीरज चोपड़ा की,  भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक की शानदार शुरुआत करते हुए ग्रुप बी के क्वालिफिकेशन में अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर का थ्रो किया जो 84 मीटर के स्वत: क्वालिफिकेशन से काफी अधिक था। इस शानदार थ्रो के साथ नीरज ने फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया। अब नीरज से फाइनल में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही।

नीरज को बाद विनेश ने दिखाया जलवा 

पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। पहले उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को हराया। इसके बाद से उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराया। अब उनका सेमीफाइनल मुकाबला गुजमान लोपेज से आज रात 10.15 बजे होगा।

Advertisement

विनेश और नीरज का फाइनल कब?

26 वर्षीय नीरज चोपड़ा 8 अगस्त को पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। फाइनल मैच भारतीय समयानुसार रात 11 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगा। नीरज के अलावा ग्रुप-बी से ग्रेनाडा के पूर्व विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (88.63 मीटर), कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट, पाकिस्तान के अरशद नदीम (86.59 मीटर), ब्राजील के लुईस मॉरीसियो डा सिल्वा (85.91 मीटर) और मालदोवा के एंड्रियन मारडेयर (84.13 मीटर) ने भी सीधे फाइनल में एंट्री की है।वहीं विनेश फोगाट का सेमीफाइनल मुकाबला आज रात यानी 6 अगस्त को रात 10:15 पर क्यूबा की गुजमान लोपेज के खिलाफ होगा। विनेश मेडल से बस एक कदम दूर हैं। 

ये भी पढ़ें- हरियाणा की छोरी विनेश फोगाट की सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री, यूक्रेन की रेसलर को किया चित्त | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 6 August 2024 at 18:36 IST