अपडेटेड 7 August 2024 at 06:55 IST
'मैं अपनी पूरी जिंदगी...' पेरिस ओलंपिक की मेडलिस्ट मनु भाकर ने जो कहा, हर भारतीय का सीना होगा चौड़ा
Manu Bhaker: ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने कहा कि मैं हमेशा से एक महान खिलाड़ी बनना चाहती थी। यह मेरे लिए तो बस एक शुरुआत है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Indian Shooter Manu Bhaker: भारत की स्टार महिला शूटर मनु भाकर अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु ने शूटिंग इवेंट में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। किसी एक ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली वो पहली भारतीय बनी। इस खास उपलब्धि के बाद हर भारतीय के जुबान पर मनु भाकर का नाम है। मंगलवार को रिलायंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक शो में मीडिया से बातचीत के दौरान मनु भाकर ने अपनी बातों से दिल जीत लिया।
ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने कहा कि मैं हमेशा से एक महान खिलाड़ी बनना चाहती थी। यह मेरे लिए तो बस एक शुरुआत है। मैं अपना पूरा जीवन खेल और भारत के लिए समर्पित करना चाहती हूं। पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर को समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है।
मनु भाकर ने क्या कहा?
पेरिस ओलंपिक समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुने जाने पर मनु भाकर ने कहा, ''मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर होगा और मैं अपने खेल करियर में जितना संभव हो सके इसे हमेशा संजोकर रखूंगी। यह जिंदगी भर का सम्मान होगा। मैं इसे हमेशा संजो कर रखूंगी।'
शूटिंग के 10 मीटर पिस्टल सिंगल इवेंट और फिर सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर पीस्टल मिश्रित इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर ने आगे कहा कि अगर भारत में ओलंपिक की मेजबानी होती है तो इसे देखकर मुझे अच्छा लगेगा। मुझे इससे भी अधिक अच्छा लगेगा कि भारतीय अधिक से अधिक पदक जीतें। ओलंपिक की मेजबानी निश्चित रूप से भारत में एथलीटों के लिए एक वरदान होगी। यह कई लोगों, बच्चों और अभिभावकों को प्रेरित करेगा। उनके बच्चों को उस स्तर तक पहुंचने में मदद करें। उस आयोजन का अनुभव प्राप्त करने से भारतीय समाज को खेल के मामले में बहुत आगे बढ़ने में मदद मिलेगी और इससे निश्चित रूप से बेहतर एथलीट तैयार होंगे।
Advertisement
हैट्रिक मेडल से चूकीं मनु भाकर
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने शूटिंग के तीन इवेंट में हिस्सा लिया। दो स्पर्धा में ब्रॉन्ज जीतने के बाद उम्मीद थी कि वो तीसरे में भी मेडल जीतकर इतिहास रचेंगी लेकिन ऐसा करने से वो चूक गईं। 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में वो चौथे स्थान पर रहीं थीं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 7 August 2024 at 06:55 IST