अपडेटेड 6 August 2024 at 22:52 IST
BREAKING: पेरिस ओलंपिक के फाइनल में विनेश फोगाट, गोल्ड मेडल से महज एक कदम दूर
पेरिस ओलंपिक से बहुत बड़ी खबर आई है। विनेश फोगाट ने कुश्ती के फाइनल में पहुंच कर भारत के लिए पहले गोल्ड मेडल की उम्मीद बढ़ा दी है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Paris Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक (Olympics) से भारत (India) के लिए बहुत बड़ी खबर आई है। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंच गईं हैं।
29 साल की विनेश ने मंगलवार को क्यूबा की युस्नीलिस गुजमैन को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और भारत के लिए चौथा मेडल पक्का किया। विनेश पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने से अब महज एक कदम दूर हैं।
विनेश फोगाट ने अपने इस दमदार प्रदर्शन के साथ इतिहास रचा है। बता दें कि वो ओलंपिक में महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय हैं। विनेश ने इससे पहले आज महिलाओं की 50 किग्रा फीस्टाइल कुश्ती के राउंड ऑफ 16 में 2020 टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) की गोल्ड मेडलिस्ट (Gold Medalist) और नंबर-1 पहलवान जापान (Japan) की सुसाकी युई (Susaki Yui) को हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की थी। विनेश ने इस जापानी पहलवान को 3-2 से हराया। फिर उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की पहलवान लिवाच ओक्साना को हराया। विनेश ने ओक्साना पर 7-5 से शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में एंट्री की।
बता दें कि फोगट ने कजाकिस्तान की लौरा गनिक्यजी को 10-0 से हराकर 50 किलोग्राम वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल किया था। विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के लिए वेट कैटेगिरी बदली थी। 2016 रियो ओलंपिक में वो 48 किग्राम और 2020 टोक्यो ओलंपिक में 53 किग्रा वर्ग में खेलीं थी, लेकिन पेरिस ओलंपिक में वो 50 किग्रा कुश्ती में हिस्सा ले रही हैं। रियो ओलंपिक में विनेश राउंड ऑफ 16, जबकि 2020 टोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गईं थी।
Advertisement
ये भी पढ़ें- Paris Olympics में गजब हो गया, इस एथलीट को मिली 2 करोड़ की पोर्न डील; वायरल हुआ था ये VIDEO
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 6 August 2024 at 22:44 IST