अपडेटेड 2 August 2024 at 08:11 IST
ओलंपिक मेडलिस्ट स्वप्निल कुसाले के लिए महाराष्ट्र CM शिंदे ने खोला खजाना, इतने करोड़ देने का ऐलान
पेरिस ओलंपिक 2024 के शूटिंग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को गौरवान्वित करने वाले शूटर स्वप्निल कुसाले के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Swapnil Kusale Wins Bronze Medal: पेरिस ओलंपिक 2024 के शूटिंग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को गौरवान्वित करने वाले शूटर स्वप्निल कुसाले के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम एकनाथ शिंदे ने ओलंपिक मेडलिस्ट को इनाम के तौर पर 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए स्वप्निल की तारीफ की और उनके लिए खजाना खोला।
सीएम शिंदे ने लिखा, ''स्वप्निल ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपनी शानदार सफलता से महाराष्ट्र को गौरवान्वित किया..! स्वप्निल कुसाले के परिवार को बधाई। आज मंत्रालय हॉल से टेलीफोन के माध्यम से कुसाले के परिवार से संपर्क किया। स्वप्निल की शूटिंग को आगे बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। कुसाले परिवार के मजबूत समर्थन के कारण ही कुसाले इस सफलता तक पहुंच पाए हैं। पिछले 12 वर्षों में उनकी कड़ी मेहनत ने देश और राज्य को खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता दिलाई है।''
करोड़पति बने स्वप्निल कुसाले
28 साल के कुसाले महाराष्ट्र के कोल्हापुर के पास कंबलवाडी गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता स्कूली शिक्षक और मां सरपंच हैं। कुसाले 2015 से मध्य रेलवे में टिकट कलेक्टर के तौर पर नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने रेलवे का भी नाम रोशन किया है। बता दें कि स्वप्निल कुसाले ने 2009 में निशानेबाजी शुरू की था और 2012 में इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू किया था। रियो ओलंपिक में वो चयन के दावेदारों में नहीं थे और टोक्यो ओलंपिक 2020 के समय चयन के मानदंडों पर मामूली अंतर से चूक गए थे। उस समय अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में प्रदर्शन को अधिक अहमियत दी जाती थी।
इसे भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: मेडल की हैट्रिक लगाने उतरेंगी मनु भाकर, देखें 2 अगस्त को भारत का पूरा शेड्यूल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 2 August 2024 at 08:11 IST