अपडेटेड 25 July 2024 at 17:15 IST

Paris Olympics 2024: डेब्यू हो तो ऐसा... पहली बार ओलंपिक खेल रही इस खिलाड़ी ने मचाई सनसनी

पेरिस ओलंपिक में एक खिलाड़ी ने ड्रीम डेब्यू किया है। पहली बार ओलंपिक खेल रही इस 21 साल की खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर ओलंपिक डेब्यू में सनसनी मचाई है।

Follow : Google News Icon  
Sensational debut at Olympics for Lim Sihyeon
इस युवा खिलाड़ी ने ओलंपिक डेब्यू में मचाई सनसनी | Image: X

Paris Olympics 2024: किसी भी खिलाड़ी और एथलीट के लिए ओलंपिक (Olympics) में खेलना बहुत बड़ी बात होती है। पर ये भी सच है कि किसी-किसी का ही ये ख्वाब पूरा हो पाता है, लेकिन इस बार ओलंपिक में बहुत खिलाड़ियों का ये सपना सच हो रहा है। ये छोड़िए एक खिलाड़ी ने तो पेरिस ओलंपिक में जबरदस्त डेब्यू किया है। 

पहली बार ओलंपिक खेल रही एक खिलाड़ी ने तो अपने प्रदर्शन से सनसनी मचा डाली है। ये खिलाड़ी कोरिया की तीरंदाज लिम सिह्योन (Lim Sihyeon) हैं। 21 साल की इस युवा कोरियाई तीरंदाज ने ओलंपिक डेब्यू में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है। 

साउथ कोरिया की लिम सिह्योन ने 2024 पेरिस ओलंपिक में गुरुवार, 25 जुलाई को महिला तीरंदाजी व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 21 साल की लिम सिह्योन ने 12 राउंड के अंत में 694 का स्कोर किया और 2019 में 'एस-हर्टोजेनबोश' में हमवतन चाएयॉन्ग कांग के 692 अंकों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। लिम ने 21 इनर और 10एस लगाए और नाम सुहयोन को पछाड़कर आगे रहीं, जिन्होंने 688 अंक हासिल किए और ये उनका करियर बेस्ट प्रदर्शन रहा। चीन की जियाओली यांग 673 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

महिला तीरंदाजी टीम रैंकिंग राउंड की बात करें तो लिम और नाम ने साउथ कोरिया को 2046 का ओलंपिक रिकॉर्ड स्कोर बनाने में मदद की, जिससे टीम नंबर-1 पर रही। चीन 1996 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। मेक्सिको 1986 अंकों के साथ तीसरे, जबकि भारत 1983 अंकों के साथ टीम स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर रहा। बता दें कि वैसे पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है, लेकिन आज तीरंदाजी रैंकिंग राउंड थे। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- खेलों के महाकुंभ Paris Olympics 2024 का आगाज कल, भारत में कब और कहां देख पाएंगे LIVE?

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 25 July 2024 at 17:15 IST