अपडेटेड 9 August 2024 at 19:24 IST
Neeraj vs Arshad: अब कब और कहां भिड़ेंगे नीरज और अरशद? जानने को हैं बेताब तो यहां देखें पूरा शेड्यूल
पेरिस ओलंपिक के मेंस जेवलिन थ्रो का फाइनल देखने के बाद लोग नीरज और अरशद के बीच दोबारा मुकाबले देखने के लिए बेताब हैं। ये दोनों अब कब भिड़ेंगे, आइए बताते हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Paris Olympics 2024: क्रिकेट की दुनिया में सब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की राइवलरी के बारे में अच्छे से जानते हैं। जब इन दोनों देशों की टीमें एक-दूसरे से भिड़ती हैं तो ये सिर्फ एक क्रिकेट मैच, बल्कि भावनाओं की जंग बन जाती है, लेकिन अब क्रिकेट से परे इन दोनों देशों के बीच एक नए खेल में चिर प्रतिद्वंद्विता सामने आई है।
जी हां हम बात कर रहे हैं जेवलिन थ्रो की। 2024 पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को मेंस जेवलिन इवेंट के मेडल मैच में भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम के बीच ऐसी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली कि अब जेवलिन में भी क्रिकेट की तरह भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का क्रेज बढ़ गया है। पेरिस ओलंपिक के बाद नीरज और अरशद के बीच टक्कर कब और कहां होगी, हर कोई ये जानने को बेताब है तो आइए हम आपको उन इवेंट्स के बारे में बताते हैं, जहां इन दोनों खिलाड़ियों की भिड़ंत हो सकती है।
ओलंपिक में मेंस जेवलिन थ्रो के इतिहास में कल पेरिस में अब तक का सबसे कांटेदार फाइनल देखने को मिला। वैसे तो इस फाइनल में पूरी दुनिया के 12 जेवलिन थ्रोअर भाग ले रहे थे, लेकिन टक्कर भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम के बीच ही चल रही थी। बदकिस्मती से नीरज का पहला थ्रो रद्द हो गया, लेकिन पाकिस्तान के अरशद ने अपने पहले ही थ्रो में ऐसा धमाका किया कि सब देखते रह गए।
दरअसल अरशद ने पहले ही थ्रो में ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया। उनका पहला थ्रो 92.97 मीटर के निशान पर जाकर लगा। नीरज ने दूसरे प्रयास में जबरदस्त वापसी की और 89.45 मीटर का धमाकेदार थ्रो फेंका, जो उनका सीजन बेस्ट थ्रो भी है, लेकिन पाकिस्तान के अरशद 92.97 मीटर के थ्रो के साथ अंत तक पहले नंबर पर बने रहे और गोल्ड मेडल जीता, जबकि नीरज को सिल्वर मेडल मिला। इन दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच ऐसी कांटे की टक्कर देखने को मिली कि खेल प्रेमी दोबारा इन दोनों की भिड़ंत देखने के लिए बेताब हैं। ऐसा कब होगा, आइए आपको वो बताते हैं।
Advertisement
इन इवेंट्स में भिड़ सकते हैं नीरज-अरशद
इवेंट वेन्यू
Advertisement
- वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 टोक्यो, जापान
- डायमंड लीग 2025 चीन, यूरोप
- साउथ एशियन गेम्स 2025 लाहौर, पाकिस्तान
- एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 गूमी, साउथ कोरिया
- एशियन गेम्स 2026 आइची-नागोया, जापान
इस लिस्ट के मुताबिक खेल प्रेमियों को नीरज और अरशद के बीच मुकाबले के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। हो सकता है कि ये इंतजार लंबा हो जाए, क्योंकि नीरज ने सिल्वर जीतने के बाद जिस तरह अपनी चोट को लेकर चिंता जताई है। यहां तक कि उन्होंने सर्जरी की बात की है। उस हिसाब नीरज जल्द सर्जरी करा सकते हैं। लिहाजा उन्हें सर्जरी के बाद वापसी में समय लग सकता है, लेकिन वो अगले साल इन इवेंट्स में से किसी में वापसी कर सकते हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 9 August 2024 at 19:24 IST