अपडेटेड 8 August 2024 at 09:58 IST

भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल की बहन ने ऐसा कर दिया? भाई को तुरंत पेरिस छोड़ने का आदेश, मचा बवाल

Wrestler Antim Panghal: भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल की बहन को पुलिस ने पेरिस ओलंपिक गांव में गलत तरीके से घुसने के अपराध में पकड़ा।

Follow : Google News Icon  
Antim Panghal
Antim Panghal | Image: Paris Olympics

Indian Wrestler Antim Panghal: पेरिस ओलंपिक 2024 से एक और दिल तोड़ने वाली खबर आई है। भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल को पेरिस छोड़ने का आदेश मिला है। अंतिम और उनकी टीम की पेरिस ओलंपिक की मान्यता को रद्द कर दिया गया है। भारतीय रेसलर पर ये एक्शन उनकी बहन निशा पंघाल के कारण लिया गया है।

दरअसल, भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल की बहन को पुलिस ने पेरिस ओलंपिक गांव में गलत तरीके से घुसने के अपराध में पकड़ा। निशा ने पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान ओलंपिक खेल गांव में प्रवेश करने के लिए भारतीय पहलवान की मान्यता का उपयोग किया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

अमित पंघाल को पेरिस छोड़ने का आदेश

अमित पंघाल की बहन को पेरिस ओलंपिक गांव में सिक्योरिटी अधिकारियों ने गलत तरीके से एक्रीडिटेशन कार्ड इस्तेमाल करते हुए पकड़ा था। अधिकारियों ने अंतिम के पूरे दल को निर्वासित करने का फैसला किया है और घटना के बाद उनकी मान्यता भी रद्द कर दी गई है। भारतीय पहलवान अंतिम को इससे पहले महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में तुर्की की येतगिल जेनेप से 0-10 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

आईओए (IOA ) ने एक बयान में कहा, ''फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा आईओए के संज्ञान में अनुशासनात्मक उल्लंघन का मामला लाए जाने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने पहलवान अंतिम पंघाल और उनके सहयोगी स्टाफ को वापस भेजने का फैसला किया है।''

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अपना मुकाबला हारने के बाद अंतिम पंघाल होटल गईं, जहां उनके नामित कोच भगत सिंह और वास्तविक कोच विकास ठहरे हुए थे। अंतिम  ने अपनी बहन से खेल गांव जाकर अपना सामान इकट्ठा करने को कहा, निशा गांव में प्रवेश करने में सफल रही, लेकिन बाहर निकलते समय उन्हें सुरक्षा अधिकारी ने पकड़ लिया।

इस मामले में आईओए के सूत्र से एक और हैरान करने वाली बात सामने आई है। दरअसल अंतिम के निजी सहायक कर्मचारी विकास और भगत ने कथित तौर पर नशे की हालत में एक कैब में यात्रा की और किराया देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद ड्राइवर ने पुलिस को बुलाया। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मां कुश्ती मेरे से जीती... मैं हार गई, विनेश फोगाट का छलका दर्द, भावुक पोस्ट पढ़ रो देंगे आप

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 August 2024 at 09:58 IST