अपडेटेड 26 July 2024 at 23:22 IST

Paris Olympics 2024: ओलंपिक पदक के सूखे को खत्म करने को बेताब भारतीय मेंस आर्चरी टीम

भारतीय मेंस तीरंदाजी टीम पेरिस ओलंपिक में पदक के लंबे सूखे को खत्म करना चाहेगी। ऐसे में एकजुट होकर खेलने पर फोकस कर रही है।

Follow : Google News Icon  
Dhiraj Bommadevara, Tarundeep Rai and Pravin Ramesh Jadhav
Dhiraj Bommadevara, Tarundeep Rai and Pravin Ramesh Jadhav compete during the men's archery individual ranking round at the 2024 Summer Olympics in Paris, France. | Image: AP

Paris Olympics 2024: भारतीय तीरंदाजी टीम ने पेरिस ओलंपिक के क्वालीफिकेशन दौर में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को ‘टीम एकजुटता’ पर ध्यान लगाया जिससे 36 साल के इंतजार के बाद पहले ओलंपिक पदक की उम्मीद जगी है।

भारत 1988 में इस खेल में पदार्पण के बाद से तीरंदाजी पदक नहीं जीत पाया है और अभी तक क्वार्टर फाइनल की बाधा पार नहीं कर पाई है। गुरुवार को क्वालीफिकेशन दौर में पुरुष और महिला टीमों के क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहने से सीधे क्वार्टर फाइनल का स्थान सुनिश्चित हुआ। अब उन्हें इतिहास रचने के लिए बस दो जीत की जरूरत है।

पुरुष टीम छठी वरीयता प्राप्त तुर्की और 11वीं वरीयता प्राप्त कोलंबिया के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी। भारतीय पुरुष टीम सोमवार को एलिमिनेशन दौर से पहले दो और ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेगी हैं।

भारतीय पुरुष टीम के कोच सोनम शेरिंग भूटिया ने यहां दिन के अभ्यास के बाद पीटीआई को बताया- 

Advertisement

तुर्की एक मजबूत टीम है क्योंकि उनके पास मेटे गाजोज है। लेकिन हमारी ताकत ‘टीम एकजुटता’ रही है और हम सिर्फ प्रक्रिया और अच्छी तरह से निशाना लगाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।  

भारतीय पुरुष टीम में अनुभवी तरुणदीप राय हैं जो अपने चौथे ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। उन्होंने एथेंस 2004 में शुरुआत की थी। टीम के अन्य सदस्य तोक्यो ओलंपियन प्रवीण जाधव और उभरते सितारे धीरज बोम्मदेवरा हैं।

कोच ने कहा- 

Advertisement

लंबे समय से चली आ रही ट्रेनिंग और ‘टीम एकजुटता’  बड़ी भूमिका निभायेंगे। तीरंदाज एक दूसरे के हाव भाव की भाषा और निशाना लगाने की शैली को जानते हैं। 

भारत ने हाल के समय में तुर्की का सामना नहीं किया है जिससे यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है। कोच ने कहा

यह सच है कि हमने हाल के समय में उनका सामना नहीं किया है लेकिन हमने इस साल शंघाई में विश्व कप में स्वर्ण पदक के लिए कोरिया को हराकर इतिहास रचा था। तीरंदाज को कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका प्रतिद्वंद्वी कौन है। हमारी ट्रेनिंग का फोकस यही रहा है। तुर्की हो, फ्रांस हो या कोरिया हो। हम बस निशाना सही लगाने पर ध्यान लगाये हैं। 

अगर भारत क्वार्टर फाइनल की बाधा पार कर लेता है तो उसका सेमीफाइनल में सामना मेजबान फ्रांस से हो सकता है। फ्रांस का सामना इटली और कजाखस्तान के बीच होने विजेता से होगा।

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: ओपनिंग सेरेमनी के लिए तैयार भारतीय टीम, देखें शानदार तस्वीरें

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 26 July 2024 at 23:22 IST