Published 22:55 IST, July 26th 2024
Paris Olympics 2024: ओपनिंग सेरेमनी के लिए तैयार भारतीय टीम, देखें शानदार तस्वीरें
2024 पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी के लिए भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है। भारतीय टीम की ओर से शानदार तस्वीरें शेयर की गईं हैं।
1/5: फ्रांस की राजधानी पेरिस में कुछ ही देर में खेलों का महाकुंभ शुरू होने वाला है। 2024 पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी शुरू कुछ देर में शुरू होने वाली है, जिसके लिए भारतीय टीम एकदम तैयार है। / Image: INSTAGRAM
2/5: भारतीय ओलंपिक टीम की ओर से सोशल मीडिया पर ओपनिंग सेरेमनी से पहले की तस्वीरें शेयर की गईं हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ी शानदार लुक में नजर आ रहे हैं। हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह कुर्ते पायजामे में हैं। / Image: INSTAGRAM
3/5: इस तस्वीर में भारतीय बैडमिंटन दल नजर आ रहा है। बैडमिंटन टीम का पूरा सपोर्ट स्टाफ भी मौजूद है, जिसमें गोपीचंद और पूर्व दिग्गज बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण भी दिख रहे हैं। / Image: INSTAGRAM
4/5: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पिता और पूर्व भारतीय दिग्ग्ज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण बतौर मेंटोर भारतीय बैडमिंटन के साथ पेरिस ओलंपिक गए हैं। वो पहले पीवी सिंधू को कोचिंग दे चुके हैं। / Image: INSTAGRAM
5/5: इस टीम में आपको भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी नजर आएंगे। कप्तान हरमनप्रीत सिंह, पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह और हार्दिक सिंह समेत कई हॉकी खिलाड़ी ओपनिंग सेरेमनी की ड्रेस में नजर आ रहे हैं, जो बेहद खास है। / Image: INSTAGRAM
Updated 22:55 IST, July 26th 2024