अपडेटेड 8 July 2024 at 23:07 IST

Indian Hockey Team: पेरिस ओलंपिक से पहले स्विटजरलैंड रवाना भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरूष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक से पहले स्विटजरलैंड में मशहूर माइक हार्न्स बेस के लिये रवाना हो गई जिसके बाद नीदरलैंड में एक अभ्यास शिविर में भाग लेगी ।

Follow : Google News Icon  
India Men's Hockey Team
India Men's Hockey Team | Image: PTI

Indian Hockey Team: भारतीय पुरूष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक से पहले स्विटजरलैंड में मशहूर माइक हार्न्स बेस के लिये रवाना हो गई जिसके बाद नीदरलैंड में एक अभ्यास शिविर में भाग लेगी ।

स्विटजरलैंड में तीन दिवसीय शिविर खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिये लगाया गया है । इसके बाद टीम नीदरलैंड में अभ्यास मैच खेलेगी और फिर पेरिस रवाना होगी।कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि ओलंपिक से पहले आगामी अनुभव टीम को मानसिक और शारीरिक रूप से सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रखने के लिये काफी उपयोगी होंगे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने अभी बेंगलुरू में दो सप्ताह का शिविर खत्म किया है । अब स्विटजरलैंड में माइक हॉर्न जा रहे हैं जो साहसिक गतिविधियों का केंद्र है । इसके बाद टीम नीदरलैंड और मलेशिया से अभ्यास मैच खेलेगी ।’’

भारतीय टीम 20 जुलाई को पेरिस पहुंचेगी । भारत को ओलंपिक में पहला मैच 27 जुलाई को न्यूजीलैंड से खेलना है जिसके बाद 29 जुलाई को अर्जेंटीना से, 30 जुलाई को आयरलैंड और एक अगस्त को बेल्जियम से मुकाबला है । आखिरी ग्रुप मैच दो अगस्त को आस्ट्रेलिया से खेलना है । भारत को नॉकआउट में पहुंचने के लिये शीर्ष चार में रहना होगा ।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Paris Olympics में करना है कमाल तो भारतीय हॉकी टीम को माननी चाहिए पूर्व कप्तान की ये सलाह | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 July 2024 at 23:07 IST