अपडेटेड 10 August 2024 at 00:01 IST

BREAKING: भारत को पेरिस ओलंपिक में छठा मेडल, पहलवान अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज

पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए अच्छी खबर आई है। छठा मेडल भारत की झोली में आया है। पहलवान अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

Follow : Google News Icon  
india won sixthe medal at paris olympics aman sehrawat bas bronze in wrestling
भारत को पेरिस ओलंपिक में छठा मेडल | Image: Olympics

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक से भारत (India) के लिए बड़ी खबर आई है। भारत ने छठा मेडल जीता है। पहलवान अमन सहरावत (Aman Sehrawat) ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) दिलाया है। अमन ने 57 किग्रा की फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज (Bronze) जीता है। 

21 साल के अमन ने पेरिस ओलंपिक के 14वें दिन शुक्रवार को पुरुषों की 57 क्रिग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के ब्रॉन्ज मेडल मैच में प्यूर्टो रिकान के डेरियन क्रूज को 13-5 से धूल चटाई और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। 

बता दें कि 2020 टोक्यो ओलंपिक में इस श्रेणी में रवि दहिया ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था, लेकिन इस बार भारत को 57 किग्रा श्रेणी से ब्रॉन्ज मेडल मिला है। खैर ये बात अच्छी है कि भारत कुश्ती में पदक रहित नहीं रहा। 21 साल के अमन सहरावत सेमीफाइनल जापान के नंबर 1 पहलवान से एकतरफा हार गए थे और गोल्ड या सिल्वर से चूक गए। उनके पास आखिरी मौका था और उन्होंने ये मौका जाने नहीं दिया। 

बता दें कि भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक 6 मेडल जीते हैं, जिसमें 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल है। भारत के लिए लगभग अब पेरिस ओलंपिक में मेडलों की उम्मीद पूरी तरह खत्म हो गई है। रविवार, 11 अगस्त को पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी होने वाली है, जिसमें मनु भाकर और पीआर श्रीजेश भारत के ध्वजवाहक होंगे। भारतीय ओलंपिक संघ ने शुक्रवार को श्रीजेश को संयुक्त रूप से ध्वजवाहक बनाने का ऐलान किया। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'मैम अगर आप मुझसे न भी पूछती तो…', नीरज चोपड़ा ने पीटी उषा से ऐसा क्या कहा कि जीत लिया सबका दिल

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 9 August 2024 at 23:18 IST