अपडेटेड 9 August 2024 at 20:29 IST

'मैम अगर आप मुझसे न भी पूछती तो…', नीरज चोपड़ा ने पीटी उषा से ऐसा क्या कहा कि जीत लिया सबका दिल

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर और पेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने पीटी उषा को ऐसी बात कही है, जिससे उन्होंने सबका दिल जीत लिया है।

Follow : Google News Icon  
neeraj chopra talk with ioa cheif pt usha won everyone heart
पीटी उषा को नीरज चोपड़ा ने कह दी ऐसी बात जीत लिया सबका दिल | Image: X

Paris Olympics 2024: भारत की पेरिस ओलंपिक में गोल्ड की सबसे बड़ी उम्मीद भी टूट गई है, क्योंकि स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल के साथ अपना अभियान समाप्त किया है। नीरज गुरुवार को मेंस जेवलिन के फाइनल में गोल्ड जीतने से चूक गए। 

2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) के मेंस जेवलिन के फाइनल (Men's Javelin Throw) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का बेस्ट थ्रो 89.45 मीटर का रहा, जो उन्हें गोल्ड नहीं दिला पाया। पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने 92.97 मीटर का थ्रो लगाकर ओलंपिक रिकॉर्ड (Olympic Record) के साथ गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता। नीरज ने बेशक सिल्वर मेडल जीता है, लेकिन उन्होंने देश का मान बढ़ाया है। सिल्वर जीतने के बाद नीरज ने दिल भी जीते। 

पीटी उषा से कही बड़ी बात

दरअसल सिल्वर मेडल जीतने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष और पूर्व दिग्गज धाविका पीटी उषा नीरज से मिली और उन्हें रजत पदक जीतने पर बधाई दी। इस दौरान पीटी उषा ने नीरज से एक महत्वपूर्ण बात भी की, जिसके जवाब में नीरज ने कुछ ऐसा कहा, जो सबका दिल जीत रहा है। दरअसल पीटी उषा ने नीरज के साथ हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी पीआर श्रीजेश को समापन समारोह में भारत का ध्वजवाहक बनाने की बात की। IOA की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें इस वाक्या का जिक्र है। पीटी उषा ने कहा- 

Advertisement

मैंने नीरज चोपड़ा से बात की और वो सहमत हुए कि पीआर श्रीजेश को समापन समारोह में ध्वजवाहक होना चाहिए। उन्होंने कहा ‘मैम अगर वो उनसे न भी पूछतीं तो वो श्रीजेश भाई के नाम का सुझाव देते।' यह नीरज के मन में श्रीजेश और उनके योगदान के प्रति अपार सम्मान दिखाता है। 

बता दें कि भारतीय ओलंपिक संघ ने भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश, जिन्होंने हॉकी से संन्यास ले लिया है, को पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी के लिए ध्वजवाहक चुना है। वो दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय निशानेबाज मनु भाकर के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग बियरर होंगे। 2024 पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी (Paris Olympics Closing Ceremony) रविवार, 11 अगस्त को होने वाली है। पीआर श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक में भारत के ब्रॉन्ज मेडल जीतने में अहम भूमिका निभाई है। आपको बता दें कि भारतीय हॉकी टीम ने बैक टू बैक ओलंपिक मेडल जीते हैं। भारत ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 

ये भी पढ़ें- BREAKING: ओलंपिक में जेंडर विवाद पर IOC का बड़ा बयान, कहा- हमारा फैसला बिल्कुल सही; मचेगा बवाल!

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 9 August 2024 at 20:29 IST