अपडेटेड 2 August 2024 at 14:28 IST

Olympics 2024: तीरंदाजी में धीरज-अंकिता की जोड़ी ने मेडल की तरफ बढ़ाया कदम, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

क्वालीफिकेशन दौर में पांचवें स्थान पर रहने वाली भारतीय जोड़ी ने पहले सेट को 37-36 से जीतने के बाद दूसरा सेट 38-38 से बराबर किया।

Follow : Google News Icon  
Dhiraj Bommadevara, Tarundeep Rai and Pravin Ramesh Jadhav
Dhiraj Bommadevara, Tarundeep Rai and Pravin Ramesh Jadhav compete during the men's archery individual ranking round at the 2024 Summer Olympics in Paris, France. | Image: AP

भारत के धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की मिश्रित युगल तीरंदाजी जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को यहां इंडोनेशिया की डायनंदा चोइरुनिसा और आरिफ पंगेस्तु की जोड़ी को 5-1 से शिकस्त दी। क्वालीफिकेशन दौर में पांचवें स्थान पर रहने वाली भारतीय जोड़ी ने पहले सेट को 37-36 से जीतने के बाद दूसरा सेट 38-38 से बराबर किया। तीसरे सेट में अंकिता के दोनों निशाने 10 अंक पर लगे जिससे भारत ने 12वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी के खिलाफ 38-37 से जीत के साथ मैच अपने नाम कर लिया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'अल्लाह ने चाहा तो शमी...' 6 साल बाद बेटी से मिले पिता, हसीन जहां से भी हो गई सुलह? जानें मामला

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 August 2024 at 14:28 IST