अपडेटेड August 2nd 2024, 12:41 IST
Mohammed Shami-Hasin Jahan: स्टार भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी भले ही लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है। शमी को आखिरकार 6 साल के लंबे इंतजार के बाद अपनी बेटी से मिलने का मौका मिला है। हसीन जहां ने खुद इंस्टाग्राम के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट शेयर करते हुए बहुत सारी बातें बताई जिसे पढ़कर फैंस तरह-तरह का अंदाजा लगा रहे हैं।
मोहम्मद शमी और हसीन जहां लंबे समय से एक दूसरे से अलग हैं। दोनों के तलाक का मामला भी कोर्ट में चल रहा है। इस बीच हसीन जहां ने गुरुवार को बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि आखिरकार बेबो (बेटी) आज अपने पिता से मिलने गई है।
हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''चलो अल्लाह का शुक्र है बेबो फाइनली अपने पिता से मिलने गई। अल्लाह मेरी बच्ची की हिफाजत करे हर एक दुश्मन से और उसकी बुरी नजर से।
हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किए हैं उसमें उन्होंने मोहम्मद शमी पर निशाना तो साधा ही, लेकिन फैंस की मानें तो कहीं ना कहीं दोनों के बीच सुलह होने की बात भी सामने आ रही है।
हसीन जहां ने एक पोस्ट में लिखा, ''आज तो शमा और हसीब को नींद नहीं आएगी। शमी अहमद को मुझसे और मेरी बेटी से दूर करने के झूठ घटियापन और गंदगी किया और शमी अहमद के दिमाग में गंदगी लालच घुसाया, लेकिन कहते हैं सब्र का फल मीठा होता है। मैंने खामोशी से सब्र किया और खुदा के भरोसे सब कुछ सहती रही, और देखो बाप बेटी आखिरकार मिल ही गई। अल्लाह ने चाहा तो शामी भी सुधर जाएगा इंशाअल्लाह अल्लाह मेरे दुश्मनों के मुंह पर जूते मारेंगे इंशाअल्लाह मैं सब्र कर बैठी हूं। हसीब शमा और उमेश तुम्हारा हसर अल्लाह जाने क्या होगा तुम लोगों ने अपने लालच को पूरा करने के झूठ मेरे पति को गलत रास्ते में ढकेला है।सबका हिसाब होगा इंशाअल्लाह।अब ज्यादा दिन बाकी नहीं है।''
बता दें कि हसीन जहां ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा के साथ-साथ मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगाया था। उन्होंने कहा था कि शमी के कई लड़कियों के साथ गैरसंबंध हैं। दोनों कई सालों से अलग हैं और इस मामले में शमी को कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ा है। मोहम्मद शमी ने 2014 में हसीन जहां के साथ शादी की थी। दोनों की एक प्यारी बेटी है जिसका नाम आयरा है।
पब्लिश्ड August 2nd 2024, 12:41 IST