अपडेटेड 2 August 2024 at 10:44 IST

'अब समय आ गया है...' रोहित ने फिर किया इमोशनल, गंभीर युग की शुरुआत से पहले बड़ा ऐलान, VIDEO वायरल

Rohit Sharma Video: भारत-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा की इस वीडियो ने फैंस को कर दिया इमोशनल।

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma emotional video new starts with gautam gambhir
रोहित शर्मा और गौतम गंभीर | Image: BCCI

IND vs SL, 1st ODI: श्रीलंका (Sri Lanka_ का टी20 में सफाया करने के बाद अब भारतीय टीम ODI सीरीज खेलने के लिए तैयार है। तीन मैचों की शृंखला का पहला मुकाबला आज यानि गुरुवार, 2 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ब्रेक के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से पहले बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

इस वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 की यादें को बयां कर रहे हैं और इसके साथ ही टीम इंडिया के नए हेड कोच बने गौतम गंभीर के साथ नई शुरुआत करने की बात कर रहे हैं। रोहित का ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

रोहित शर्मा ने फिर किया इमोशनल

वीडियो को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा, ''ये आपके कप्तान बोल रहे हैं।'' वीडियो की शुरुआत होती है बारबाडोस से जहां टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनकर हिटमैन ने फोटोशूट कराई थी। इसके बाद के पार्ट में टीम इंडिया की भारत वापसी के बाद मुंबई में हुए जश्न को दिखाया गया है। एक क्लिप में रोहित-विराट और बाकी खिलाड़ियों को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में डांस करते भी देखा जा सकता है।

वीडियो में रोहित शर्मा ने कहा, ''वाह! क्या महिना था। मजा ही आ गया, ऐसा मोमेंट्स जो जिंदगी भर हमारे साथ रहेगा। अभी भी ऐसा लग रहा है जैसे मैं कभी भी पैड डालकर भारत के लिए टी20 खेल सकता हूं (हंसते हुए)। नहीं भाई छोड़ो भाई, अब आगे बढ़ने का समय है। समय आ गया है मैदान में वापसी करने का । एक नए दौर के साथ एक नई शुरुआत, एक नए कोच के साथ। एक पार्ट्नर्शिप जिसकी कोशिश रहेगी कि वो भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाए। अब समय आ गया है रीसेट बटन दबाने का, वही ऊर्जा और वही जज्बे के साथ। टीम इंडिया उतरेगी मैदान पर कुछ नए और कुछ पुराने चेहरों के साथ।

Advertisement

रोहित की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास

29 जून 2024, जी हां ये तारीख भारतीय क्रिकेट फैंस अपने के दिलों-दिमाग में हमेशा ताजा रहेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा। करोड़ों भारतीय फैंस खुशी से झूम उठे। भारत को चैंपियन बनाने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। हालांकि, दोनों अभी भी टेस्ट और वनडे खेलना जारी रखेंगे। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 Live: मनु भाकर लगाएंगी हैट्रिक! आज इस खेल में भारत को मिल सकता है मेडल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 August 2024 at 10:44 IST