sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 28th 2024, 22:38 IST

Paris Olympics Day 3: ओलंपिक में भारत के तीसरे दिन का शेड्यूल, मनु से लेकर लक्ष्य तक की होगी चुनौती

Paris Olympics Day 3: पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन सोमवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है।

Follow: Google News Icon
Paris Olympics
Paris Olympics | Image: X

Paris Olympics Day 3: पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन सोमवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है।

तीरंदाजी:

पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव - शाम 6:30 बजे

बैडमिंटन:

  • पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल (जर्मनी) - दोपहर 12 बजे
  • महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा (जापान) - दोपहर 12:50 बजे
  • पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी (बेल्जियम) - शाम 5:30 बजे

निशानेबाजी:

10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा - दोपहर 12:45 बजे

पुरुष ट्रैप क्वालीफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान- दोपहर 1:00 बजे

  • 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल - दोपहर 1:00 बजे
  • 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बबूता - दोपहर 3:30 बजे

हॉकी:

पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम अर्जेन्टीना- शाम 4:15 बजे

टेबल टेनिस:

महिला एकल (राउंड ऑफ 32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर)- रात 11:30 बजे।

ये भी पढ़ें- 'राइफल ने तुम्हारे साथ दगा कर दिया...' मनु भाकर से PM Modi की मजेदार बातचीत का VIDEO वायरल | Republic Bharat

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड July 28th 2024, 22:38 IST