अपडेटेड 28 July 2024 at 21:31 IST
'राइफल ने तुम्हारे साथ दगा कर दिया...' मनु भाकर से PM Modi की मजेदार बातचीत का VIDEO वायरल
मनु भाकर के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी। इसके बाद पीएम मोदी ने मनु भाकर को पेरिस में फोन मिलाकर बात की।
- खेल समाचार
- 4 min read

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल से महिला शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) ने रविवार, 28 जुलाई को भारत के लिए पहला मेडल जीता। मनु ने पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीता। मनु भाकर की इस जीत के साथ ही उन्हें देश के हर कोने से तारीफ मिलना शुरु हो गई।
मनु भाकर के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी। इसके बाद पीएम मोदी ने मनु भाकर को पेरिस में फोन मिलाकर बात की। मनु और पीएम मोदी के बीच बातचीच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने मनु भाकर से टोक्यो ओलंपिक का भी जिक्र किया।
पीएम मोदी ने मनु भाकर को फोन पर दी बधाई
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। शूटिंग के इतिहास में आज तक कोई महिला मेडल नहीं जीत पाई थी। लेकिन हरियाणा की छोरी ने आज ये काम भी कर दिखाया। इसी के साथ मनु ने शूटिंग में 12 सालों का ओलंपिक का सूखा भी खत्म कर दिया। पीएम मोदी ने मनु भाकर से फोन पर बधाई देते हुए कहा, ''0.1 से सिल्वर आपका रह गया, लेकिन इसके बाद भी आपने देश का नाम रोशन किया। आपको दो प्रकार की क्रेडिट मिल रहा है। एक तो कांस्य पद मिला और दूसरा आप पहली महिला हैं जो शूटिंग में मेडल लेकर आई हैं। मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई।''
पीएम मोदी ने किया टोक्यो ओलंपिक का जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने शूटर मनु भाकर से बात करते हुए टोक्यो ओलंपिक का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा, ''टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने तुम्हारे साथ दगा कर दिया था, लेकिन इस बार तुमने सारी कमियों को पूरा कर दिया। इस पर मनु ने कहा कि अभी आगे और मैच भी हैं, उम्मीद रहेगी कि उसमें अच्छा करूंगी।'' इस पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप अच्छा करोगी।
Advertisement
प्रधानमंत्री ने ओलंपिक पदक विजेता से बातचीत में यह भी पूछा कि बाकी सब साथी प्रसन्न हैं? जिस पर मनु ने कहा कि सब बहुत ठीक हैं और नमस्ते कह रहे हैं आपको। पीएम ने कहा कि हमने कोशिश की है कि वहां खिलाड़ियों को सुविधाएं, कम्फर्ट मिले। इस पर मनु ने कहा कि अभी तो सबकुछ है हमारे पास। सारे प्रयास सफल रहे हैं।
पीएम मोदी ने पूछा खिलाड़ियों का हाल
फोन पर हुई बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप लोगों की मेहनत रंग लाने वाली है। यह भी पूछा कि क्या घर पर बात की है, जिसपर मनु ने जवाब दिया कि शाम को जब रूम पर जाऊंगी तब करूंगी। पीएम ने कहा कि आपके पिता को काफी खुशी होगी, क्योंकि उन्होंने आपको बहुत प्रोत्साहित किया है। इस पर मनु ने कहा कि हां बिल्कुल मां, पिता और भाई सभी को खुशी होगी।
Advertisement
टोक्यो ओलंपिक में मनु की पिस्टल ने दिया था धोखा
टोक्यो ओलंपिक के दौरान मनु भाकर 19 साल की थी। पहली सीरीज में मनु ने 98/100 स्कोर किया था जिससे वह दूसरे स्थान पर थी। लेकिन इसके बाद दूसरी सीरीज में उनकी पिस्टल खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें पूरी पिस्टल नहीं, बल्कि केवल खराब लीवर को बदलने की अनुमति दी गई। इस प्रक्रिया में उन्होंने बहुत समय गंवाया और अपनी स्थिति सुधारने की पूरी कोशिश की थी। लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी। वो तब आखिर में 12वीं स्थान पर खिसक गईं और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की रेस से बाहर हो गईं थी।
इस हार के बाद से मनु बुरी तरह से निराश और हताश हो गईं थी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। पेरिस ओलंपिक में एक बार फिर मनु नए उत्साह और दोगुनी ऊर्जा के साथ आईं और इस बार किस्मत ने भी उनका साथ दिया और पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन ही उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 28 July 2024 at 21:31 IST