sb.scorecardresearch

Published 23:37 IST, September 5th 2024

Paris Paralympics 2024: खेल मंत्री मांडविया ने पैरालंपिक में रिकॉर्ड पदक जीतने की प्रशंसा की

Paris Paralympics 2024: खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को पैरालंपिक में भारतीय दल के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना की।

Follow: Google News Icon
  • share
sports minister mansukh mandaviya bid farewell to indian paralympic team in special way
खेल मंत्री मांडविया ने भारतीय पैरालंपिक दल को दी विदाई | Image: X

Paris Paralympics 2024: खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को पैरालंपिक में भारतीय दल के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना की और उम्मीद जताई कि खिलाड़ी बचे हुए दो दिनों में और अधिक पदक जीतेंगे।

भारत का पैरालंपिक में पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 पदक का था लेकिन अब तक पेरिस में पैरा खिलाड़ियों ने 24 पदक जीतकर उस प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया। मांडविया ने बृहस्पतिवार को महिलाओं की 400 मीटर टी20 कांस्य पदक विजेता धाविका दीप्ति जीवनजी को सम्मानित किया।

विश्व चैम्पियन दीप्ति से स्वर्ण पदक की उम्मीद थी लेकिन वह फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकीं। तोक्यो पैरालंपिक में दीप्ति ने रजत पदक जीता था। दीप्ति ने कहा, ‘‘मैंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी। इसलिये मुझे कांस्य पदक मिला। ’’ मांडविया ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों ने सिर्फ अपना कौशल ही नहीं दिखाया बल्कि देश को गौरवान्वित भी किया है। ’’

ये भी पढ़ें- Paris Paralympics: भारत ने रचा इतिहास, आजादी के बाद पैरालंपिक में सबसे ज्यादा मेडल, जापान को पछाड़ा | Republic Bharat

Updated 23:37 IST, September 5th 2024