sb.scorecardresearch

Published 15:53 IST, September 12th 2024

Paris Paralympics से लौटे भारतीय पैरा एथलीटों से मिले PM मोदी, गोल्ड मेडलिस्ट अवनि से मिला खास तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 पेरिस पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय पैरा एथलीटों से मुलाकात की है और उनकी हौसलाअफजाई की है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
pm modi meets indian para athletes who participate in paris paralympics 2024
भारतीय पैरा एथलीटों से मिले PM मोदी | Image: ANI

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत (India) का अभियान बेहद शानदार रहा है। भारतीय पैरा एथलीटों (Indian Para Athletes) ने खेलों के इस बड़े मंच पर रिकॉर्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। 2024 पैरालंपिक खेलों (Paris Paralympics 2024) की समाप्ति के बाद सभी एथलीट भारत (India) लौट आए हैं और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनसे मुलाकात की है। 

प्रधानमंत्री (Prime Minister) और भारतीय पैरा एथलीटों के बीच गुरुवार को PM आवास में ये मुलाकात हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। PM मोदी (PM Modi) पहले एक-एक करके खिलाड़ियों से मिलते नजर आ रहे हैं। फिर प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने सबके साथ एक बातचीत भी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जिस तरह पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics ) में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से बात की थी, उसी तरह उन्होंने पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics) से लौटे भारतीय पैरा एथलीटों से बातचीत की है। 

गोल्ड मेडलिस्ट से मिला खास तोहफा

प्रधानमंत्री (PM) को इस मुलाकात के दौरान गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लेखारा (Avani Lekhara) से एक खास तोहफा भी मिला। भारतीय पैरा निशानेबाज अवनि (Avani) ने पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 कैटेगिरी में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता था। अवनि (Avani) ने मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को अपना शूटिंग ग्लव और अपनी साइन्ड टी-शर्ट भेंट की। इस पर लिखा हुआ था कि आपके सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर। 

पेरिस पैरालंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन

बता दें कि भारतीय पैरा एथलीटों ने इस बार पैरालंपिक खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। भारत ने 2024 पेरिस पैरालंपिक में कुल 29 मेडल जीते हैं, जो एक रिकॉर्ड है। इसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं और अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत 2024 पेरिस पैरालंपिक की मेडल टैली में 18वें स्थान पर रहा। 

ये भी पढ़ें- Jay Shah ने अध्यक्ष पद छोड़ने से पहले लिया बड़ा फैसला, महिला क्रिकेटर्स को दी खुशखबरी

Updated 15:59 IST, September 12th 2024