sb.scorecardresearch

Published 21:47 IST, September 11th 2024

Jay Shah ने अध्यक्ष पद छोड़ने से पहले लिया बड़ा फैसला, महिला क्रिकेटर्स को दी खुशखबरी

BCCI सचिव जय शाह ने ICC चेयरमैन बनने से पहले बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने महिला क्रिकेटर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Jay Shah
Jay Shah | Image: BCCI

Cricket News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की कमान संभालने वाले हैं। उन्हें ICC का चेयरमैन चुना गया है और वो 1 दिसंबर से ये पदभार संभालेंगे, लेकिन उन्होंने इससे पहले एक बड़ा फैसला लिया है। 

जय शाह इस वक्त सिर्फ BCCI के सचिव ही नहीं है, बल्कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं, लेकिन उन्हें BCCI सचिव के साथ-साथ इस पद से भी इस्तीफा देना पड़ेगा, जो कि ICC का नियम है। जय शाह ने ACC अध्यक्ष पद छोड़ने से पहले महिला क्रिकेटर्स को खुशखबरी दी है। जय शाह ने एशिया के एक नए टूर्नामेंट का ऐलान किया है। 

जय शाह के नेतृत्व में बुधवार को मलेशिया में आयोजित एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की कार्यकारी बोर्ड की मीटिंग में महिला U19 T20 एशिया कप लॉन्च किया गया है, जो हर दो साल में आयोजित किया जाएगा और ये युवा टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए अहम टूर्नामेंट होगा।

टूर्नामेंट की घोषणा पर क्या बोले जय शाह? 

शाह ने कहा- 

महिला अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत एक बड़ी उपलब्धि है, जो युवा महिला क्रिकेटरों को अपने कौशल को विकसित करने और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बहुत जरूरी मंच प्रदान करती है। ये पहल एशिया में महिला क्रिकेट के भविष्य को मजबूत करती है और हमें इन फैसलों के स्थायी प्रभाव पर गर्व है, न केवल हमारे सदस्य देशों के अंदर, बल्कि वैश्विक क्रिकेट समुदाय में भी।

शाह की अध्यक्षता में एसीसी के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया। शाह 1 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन का पद संभालेंगे। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य एशिया की उभरती महिला क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर देकर महत्वपूर्ण अनुभव प्रदान करना है, जिससे अंततः एशियाई टीमों को विश्व मंच पर बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। 

ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah ने चुनी अपनी टीम, कप्तान रोहित शर्मा को नहीं दी जगह; सोशल मीडिया पर हुए ट्रेंड

Updated 23:05 IST, September 11th 2024