sb.scorecardresearch

Published 22:27 IST, August 24th 2024

Paralympics 2024 के लिए भारतीय पेरा निशानेबाजी दल पेरिस के लिए रवाना, 2 गोल्ड मेडलिस्ट शामिल

फ्रांस की राजधानी पेरिस खेलों के महाकुंभ ओलंपिक के बाद अब पैरालंपिक की मेजबानी के लिए तैयार है। भारतीय पैरा निशानेबाजों का दल पेरिस के लिए रवाना हो गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Indian para shooting team leaves for Paris for Paralympics 2024
पैरालंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी दल पेरिस के लिए रवाना | Image: X@SAI

पिस्टल पेरा निशानेबाज मनीष नरवाल ने आगामी पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारतीय पैरा निशानेबाजी दल के टोक्यो पैरालंपिक में पदक तालिका को पार करने पर भरोसा जताते हुए शनिवार को कहा कि कड़े अभ्यास के बाद टीम अच्छी स्थिति में है।

राइफल निशानेबाज अवनी लेखरा, मोना अग्रवाल और नरवाल सहित 10 सदस्यीय निशानेबाजी दल 30 अगस्त से पेरिस के पास शेटराउ में आयोजित होने वाले निशानेबाजी स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेगी।

भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में दो गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। 

टोक्यो में 50 मीटर पिस्टल (एसएच1) में स्वर्ण पदक जीतने वाले नरवाल ने शनिवार को टीम के रवाना होने से पहले कहा- 

हमारी तैयारियां अच्छी हैं और हम पेरिस में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं। हमारा लक्ष्य अपने पिछले प्रदर्शन को पार करना और अधिक पदक घर लाना है।

नरवाल पेरिस पैरालंपिक खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रतिस्पर्धा करेंगे। नरवाल, अवनी और मोना के अलावा टीम के अन्य सदस्य अमीर अहमद भट, रुद्रांश खंडेलवाल, रुबीना फ्रांसिस, स्वरुप उनहालकर, सिद्धार्थ बाबू, श्रीहर्ष देवराड़ी और निहाल सिंह है। इन खेलों में भारत को पदक की सबसे ज्यादा उम्मीद अवनी से होगी। जो पिछले खेलों में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बनी थी।

जयपुर की इस निशानेबाज ने तोक्यो पैरालंपिक में 10 मीटर एयर राइफल और 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (एसएच1) में स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे। भारतीय पैरालंपिक समिति को इन खेलों से 25 से अधिक पदक की उम्मीद है। भारत के समग्र प्रदर्शन में निशानेबाजी का बड़ा योगदान होगा।

ये भी पढ़ें- दूसरों का भला करते-करते केएल राहुल ने अपनी भद्द पिटवा ली, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:49 IST, August 24th 2024