sb.scorecardresearch

Published 09:41 IST, August 31st 2024

पैरालंपिक 2024 में आज भारत की झोली में आएंगे कितने मेडल? जैवलिन में आएगा गोल्ड! देखें पूरा शेड्यूल

Paris Paralympics India Schedule: पेरिस पैरालंपिक 2024 के तीसरे दिन महिला शूटर शीतल देवी और जैवलिन फाइनल में परवीन कुमार एक्शन में होंगे।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
india day 3 schedule of paris paralympics 2024
भारत का तीसरे दिन का शेड्यूल | Image: Worldarchery/X

Paris Paralympics Day 3 India Schedule: पेरिस पैरालंपिक 2024 का दूसरा दिन भारत की लिहाज से शानदार रहा। शूटिंग में स्टार निशानेबाज अवनी लेखरा ने एक बार फिर कमाल किया और गोल्ड मेडल जीतकर करोड़ों भारतीय फैंस को गौरवान्वित किया। वहीं इसी इवेंट में मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज पर निशाना साधा। यूपी की बेटी प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर T 35 रेस में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा। इसके बाद पुरुष शूटर मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत की झोली में चौथा पदक डाल दिया।

पैरालंपिक 2024 के तीसरे दिन भी भारत की झोली में मेडल्स की बरसात हो सकती है। आज भारत के लिए कई मेडल दांव पर है और उम्मीद है कि भारतीय पैरा एथलीट्स शानदार प्रदर्शन कर पेरिस में भारत का परचम लहराएंगे। आइए नजर डालते हैं 31 अगस्त को होने वाले गेम्स और भारत के पूरे शेड्यूल पर। तीसरे दिन क्वालीफिकेशन राउंड में इतिहास रचने वाली स्टार महिला शूटर शीतल देवी एक्शन में होंगी जिनसे गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है।

तीसरे दिन भारत का शेड्यूल

पैरा बैडमिंटन
12 PM: महिला एकल SL3 ग्रुप प्ले स्टेज में मनदीप कौर बनाम सेलीन ऑरेली विनोट (ऑस्ट्रेलिया)

पैरा शूटिंग
दोपहर 1 बजे: स्वरूप महावीर उन्हालकर पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 क्वालीफिकेशन में

पैरा बैडमिंटन
1:20 PM: पुरुष एकल SL3 ग्रुप प्ले स्टेज में नितेश कुमार बनाम मोंगखोन बनसुन (थाईलैंड)

पैरा साइक्लिंग ट्रैक
1:30 PM: ज्योति गडेरिया महिला सी1-3 500 मीटर टाइम ट्रायल में - क्वालीफाइंग
1:49 PM: अरशद शेख पुरुषों के सी1-3 1000 मीटर टाइम ट्रायल में - क्वालीफाइंग

पैरा बैडमिंटन
दोपहर 2 बजे:पुरुष एकल एसएल3 ग्रुप प्ले स्टेज में मनोज सरकार बनाम जियानयुआन यांग (चीन)

2:40 PM: पुरुष एकल एसएल4 ग्रुप प्ले स्टेज में सुकांत कदम बनाम सिरीपोंग टीमारोम (थाईलैंड)

पैरा रोइंग
2:40 PM: पीआर3 मिक्स्ड डबल स्कल्स रेपेचेज में अनीता/नारायण कोंगनापल्ले

पैरा बैडमिंटन
3:20 PM: पुरुष एकल एसएल4 ग्रुप प्ले में तरूण बनाम लुकास मजूर (फ्रांस)

पैरा शूटिंग
3:30 PM: रुबीना फ्रांसिस महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 क्वालिफिकेशन में

3:45 PM: स्वरूप महावीर उन्हालकर पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 फाइनल में (यदि योग्य हों)

पैरा बैडमिंटन
शाम 4 बजे: महिला एकल एसयू5 ग्रुप प्ले स्टेज में मनीषा रामदास बनाम किउ ज़िया यांग (चीन)

पैरा शूटिंग
6:15 PM: रूबीना फ्रांसिस महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 फाइनल में (यदि योग्य हों)

शाम 7 बजे: महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन 1/8 एलिमिनेशन में सरिता बनाम एलोनोरा सारती (इटली)

8:59 PM: महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन 1/8 एलिमिनेशन में शीतल देवी बनाम मारियाना ज़ुनिगा (चिली)

पैरा एथलेटिक्स
10:30 PM: परवीन कुमार पुरुष जेवलिन थ्रो - F57 फाइनल में

इसे भी पढ़ें: जन्म लेते ही मौत से जंग..पैरालंपिक में इतिहास रचने वाली प्रीति की कहानी

Updated 09:41 IST, August 31st 2024