अपडेटेड 5 September 2024 at 08:50 IST
India In Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की झोली में एक के बाद एक कई मेडल आ रहे हैं। सातवें दिन भी भारतीय पैरा एथलीटों ने कमाल किया। भारत के खाते में अब तक 24 मेडल आ चुके हैं और पिछला सारा रिकॉर्ड टूट चुका है। सातवें दिन देर रात भारत के दो खिलाड़ियों ने उस खेल में मेडल जीता जिससे ज्यादातर भारतीय अनजान हैं। जी हां, क्लब थ्रो F51 इवेंट में धर्मबीर ने गोल्ड मेडल जीता जबकि प्रणव सूरमा ने रजत पदक अपने नाम किया।
धर्मबीर और प्रणव सूरमा ने क्लब थ्रो के फाइनल में मेडल जीतकर इतिहास रचा। पैरालंपिक खेलों के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने इस इवेंट में मेडल जीता हो। धर्मबीर ने 34.92 मीटर दूर थ्रो कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, वहीं प्रणव सूरमा ने 34.59 थ्रो फेंककर सिल्वर मेडल जीता।
बुधवार को देर रात करोड़ों भारतीय फैंस को पेरिस ओलंपिक से डबल खुशी मिली। 140 करोड़ जनता तीरंदाजी में हरविंदर सिंह के गोल्ड मेडल जीतने का जश्न मना रहे थे तभी धर्मबीर ने क्लब थ्रो इवेंट में गोल्ड और प्रणव सूरमा ने सिल्वर मेडल जीतकर इस खुशी को डबल कर दिया। इसी इवेंट में भारत के अमित कुमार ने 23.96 मीटर थ्रो किया और 10वें नंबर पर रहे।
भारत की झोली में 24 मेडल
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। पहले दिन से ही मेडल जीतने का सिलसिला जारी है। भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में 19 मेडल जीते थे लेकिन अब ये रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया है। अब तक भारत की झोली में 24 मेडल आ चुके हैं जिसमें 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।
मेडल टैली की बात करें तो भारत 24 पदक के साथ 13वें स्थान पर है। इस लिस्ट में चीन टॉप पर है जिसने अभी तक 62 गोल्ड सहित कुल 135 मेडल हासिल किए हैं।
पब्लिश्ड 5 September 2024 at 08:50 IST