sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड June 11th 2024, 22:45 IST

भारतीय ओलंपिक दल के सदस्य नागल इटली में ATP चैलेंजर के प्री क्वार्टरफाइनल में

पेरिस ओलंपिक से पहले भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने इटली में परचम लहराया है। वो ATP चैलेंजर के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं।

Follow: Google News Icon
Indian Tennis Player Sumit Nagal
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल | Image: PTI-File

Paris Olympics 2024: भारत के शीर्ष वरीय टेनिस (Tennis) खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) ने आधिकारिक रूप से पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के लिए क्वालीफाई कर लिया और मंगलवार को इटली के पेरूगिया में बोस्निया के नर्मन फैटिक पर सीधे सेटों में जीत से एटीपी 125 पेरुगिया चैलेंजर के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

पिछले हफ्ते जर्मनी में हीलब्रॉन नेकरकप 2024 चैलेंजर टूर्नामेंट में पुरुष एकल खिताब जीतने वाले छठे वरीय भारतीय ने एक घंटे 52 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में 7-6(1), 6-2 से जीत दर्ज की। पहला सेट बराबरी पर रहा और दोनों खिलाड़ियों के बीच ज्यादा अंतर नहीं था। लेकिन नागल टाईब्रेक में फैटिक को मात देने में सफल रहे। इसके बाद उन्होंने सर्विस के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए दूसरे सेट में अपने बोस्निया के प्रतिद्वंद्वी पर दबदबा बनाया। नागल अब दूसरे दौर में स्थानीय खिलाड़ी एलेसांद्रो जियाननेसी से भिड़ेंगे।

नागल को रैंकिंग में हुआ फायदा 

इस जीत ने एटीपी लाइव रैंकिंग में नागल चार पायदान ऊपर 73वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। नागल (26 वर्ष) ने एटीपी रैंकिंग के जरिये पेरिस ओलंपिक पुरुष एकल ड्रॉ में अपनी जगह पक्की कर ली। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ 12 जून तक क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों के बारे में राष्ट्रीय महासंघों को सूचित करेगा जिसके बाद राष्ट्रीय ओलंपिक समितियां 19 जून तक अपनी प्रविष्टियों की पुष्टि करेंगी।

नागल ने पिछले हफ्ते एकल रैंकिंग में 18 पायदान की छलांग से कट-ऑफ में जगह बनायी, जो विश्व रैंकिंग के जरिए कोटा हासिल करने वाले खिलाड़ियों में अंतिम स्थान रहा। पिछले सप्ताह वह रैंकिंग में 95वें स्थान पर थे। लेकिन रविवार को जर्मनी में हीलब्रॉन नेकर कप में एटीपी चैलेंजर खिताब जीतने के बाद वह अपने करियर के सर्वोच्च 77वें स्थान पर पहुंच गए। फ्रांस के पास मेजबान देश के रूप में एक कोटा स्थान आरक्षित था। अगर कोई भी फ्रांस का एकल खिलाड़ी रैंकिंग के जरिये सीधे क्वालीफाई करने में सफल नहीं होता तो मेजबान देश इसका इस्तेमाल कर लेता।

लेकिन मेजबानों ने एटीपी रैंकिंग से पुरुष एकल में अपने चार कोटे हासिल कर लिये। इससे मेजबान देश का कोटा फिर से पूल में जुड़ गया और जिससे कट-ऑफ 56 से 57 खिलाड़ियों का हो गया। नागल रैंकिंग में 77वें स्थान पर हैं, लेकिन वह विश्व रैंकिंग से कोटा प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में अंतिम स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें- 'कमरे की दीवारों के साथ टक्कर मारेंगे', PAK कोच ने पत्रकार के सवाल का खुन्नस में दिया जवाब; VIDEO

पब्लिश्ड June 11th 2024, 22:41 IST