sb.scorecardresearch

Published 13:47 IST, August 23rd 2024

विनेश फोगाट के गांव की छोरी ने किया कमाल, जापानी पहलवान को उठा-उठाकर पटका, बनी विश्व चैंपियन

विनेश फोगाट से मिलने के कुछ दिनों बाद ही 17 वर्षीय युवा महिला पहलवान नेहा सांगवान विश्व चैंपियन बन गई हैं। उन्होंने जापानी पहलवान को 10-0 से हराया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Neha Sangwan belongs to vinesh phogat village haryana balali becomes world champion
भारतीय महिला पहलवान नेहा सांगवान | Image: X

पेरिस ओलंपिक 2024 से खाली हाथ लौटने के बावजूद भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट का भारत में जोरदार स्वागत किया गया। जब वो हरियाणा में अपने गांव पहुंचीं तो वहां उन्हें गोल्ड मेडल पहनाया गया। विनेश से मिलने के लिए लोगों की हुजूम देखने को मिली। उसी भीड़ में एक युवा पहलवान भी थी जिन्होंने अब अपनी रेसलिंग से भारत को गौरवान्वित किया है।

विनेश फोगाट से मिलने के कुछ दिनों बाद ही 17 वर्षीय युवा महिला पहलवान नेहा सांगवान विश्व चैंपियन बन गई हैं। उन्होंने जॉर्डन में अपनी वेट कैटेगरी में जलवा दिखाते हुए जापानी पहलवान को उठा-उठाकर पटका और शानदार जीत हासिल की। नेहा के अलावा भारतीय महिला पहलवान अदिति कुमारी और पुलकित भी अंडर-17 विश्व चैंपियन बनी।

विनेश फोगाट के गांव की छोरी बनी चैंपियन

पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में पहुंचने के बावजूद विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा। फाइनल से पहले अधिक वजन होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित किया गया और ओलंपिक में उनका मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया। आंखों में आंसू के साथ जब वो अपने गांव पहुंचीं तो लोगों ने उनका एक चैंपियन जैसा स्वागत किया। भीड़ में नेहा सांगवान भी थीं, जो विनेश की तरह ही बड़ी पहलवान बनने का सपना देख रही हैं। 17 वर्षीय रेसलर ने जापानी पहलवान को धूल चटाकर बता दिया कि विनेश फोगाट ने भले ही कुश्ती को अलविदा कह दिया है, लेकिन उनके गांव की छोरी आने वाले भविष्य के लिए तैयार हो रही है।

जापानी पहलवान को 10-0 से हराया

नेहा सांगवान ने जापानी पहलवान सो सुतसुई को 10-0 से चारों खाने चित्त कर दिया। पूरे मुकाबले में उनका दबदबा देखने को मिला। मैच खत्म होने के बाद जैसे ही रेफरी ने उनका हाथ ऊपर कर उन्हें विजेता घोषित किया नेहा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अंडर-17 विश्व चैंपियन बनने के बाद नेहा सांगवान ने इस जीत को विनेश फोगाट के नाम समर्पित किया। नेहा ने 57 किलोग्राम वर्ग में जीत हासिल की। बता दें कि नेहा सांगवान हरियाणा के बलाली गांव से आती हैं और विनेश फोगाट भी वहीं की रहने वाली हैं। 

इसे भी पढ़ें: जीरो पर आउट होने वाले बाबर आजम पर शतक जड़कर लौटे रिजवान ने फेंका बैट, VIDEO ने मचाई सनसनी

Updated 13:47 IST, August 23rd 2024