अपडेटेड 23 August 2024 at 12:46 IST

जीरो पर आउट होने वाले बाबर आजम पर शतक जड़कर लौटे रिजवान ने फेंका बैट, VIDEO ने मचाई सनसनी

PAK vs BAN: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें मोहम्मद रिजवान पूर्व कप्तान बाबर आजम की तरफ अपना बैट फेंक रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Mohammad Rizwan throws his bat on babar azam
मोहम्मद रिजवान ने बाबर आजम की तरफ बैट फेंका | Image: X

Mohammad Rizwan Throws Bat To Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। रावलपिंडी में खेले जा रहे मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की तरफ बैट फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट की पहली पारी में मोहम्मद रिजवान ने 171 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ बाबर आजम का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा और वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

रिजवान ने बाबर की तरफ फेंका बल्ला

रावलपिंडी में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सऊद शकील के साथ मिलकर उन्होंने 240 रनों की पार्ट्नर्शिप की। एक समय पर लगा कि रिजवान आसानी से अपना दोहरा शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन जब वो 171 रन बनाकर खेल रहे थे तभी पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने पारी घोषित कर सबको हैरान कर दिया।

इसके बाद जब मोहम्मद रिजवान 171 रनों की नॉटआउट पारी खेलने के बाद ड्रेसिंग रूम जा रहे थे तब बाउंड्री लाइन के ठीक बाहर बाबर आजम खड़े थे। रिजवान ने उनकी तरफ बल्ला फेंका और दोनों के बीच थोड़ी बहुत हंसी-मजाक भी हुई। दोनों खिलाड़ी का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

मैच में पाकिस्तान की पकड़ मजबूत

रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 6 विकेट खोकर 448 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 171 और सऊद शकील ने 141 रनों की पारी खेली। स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने निराश किया और और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। बाबर अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में 8वीं बार शून्य पर आउट हुए। दूसरे दिन के स्टंप होने तक बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट खोए 27 रन बना लिए थे। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान के साथ हुई साजिश? डबल सेंचुरी से पहले कप्तान ने पारी घोषित की, अब हुआ बड़ा खुलासा

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 August 2024 at 12:46 IST