sb.scorecardresearch

Published 11:14 IST, August 23rd 2024

मोहम्मद रिजवान के साथ हुई साजिश? डबल सेंचुरी से पहले कप्तान ने पारी घोषित की, अब हुआ बड़ा खुलासा

PAK vs BAN1st Test: मोहम्मद रिजवान को दोहरा शतक से रोकने के लिए फैंस पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच सऊद शकील ने बड़ा खुलासा किया है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
controversy over pakistan declaration as mohammad rizwan could reach double century
पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान | Image: @TheRealPCB/X

BAN vs PAK 1st Test: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और शुरुआत में तीन विकेट झटककर अपने निर्णय को सही भी साबित किया, लेकिन उसके बाद स्टार विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सऊद शकील के बीच 240 रनों की शानदार साझेदारी हुई। मैच के पहले दिन ही पाकिस्तान ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली लेकिन कप्तान के एक फैसले पर बवाल मचा हुआ है।

रावलपिंडी में चल रहे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने फैंस को निराश किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि, एक और स्टार खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान फैंस की उम्मीदों पर खड़े उतरे और 171 रनों की नाबाद पारी खेली। ऐसा लगा कि वो अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ देंगे, लेकिन कप्तान शान मसूद ने पारी घोषित करने का फैसला कर सबको चौंका दिया। सोशल मीडिया पर इसको लेकर बवाल मचा हुआ है।

मोहम्मद रिजवान के साथ हुई साजिश?

मोहम्मद रिजवान को दोहरा शतक से रोकने के लिए फैंस पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को ट्रोल कर रहे हैं। कई लोगों को कहना है कि उन्होंने जानबूझकर पारी घोषित करने का निर्णय लिया। पहले दिन के बाद रिजवान के साथ 240 रनों की पार्ट्नर्शिप करने वाले खिलाड़ी सऊद शकील से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ा खुलासा किया।

सऊद शकील ने क्या कहा?

दिन का खेल समाप्त होने के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए सऊद शकील से पाकिस्तान की पारी घोषित और मोहम्मद रिजवान से जुड़ा प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कप्तान का बचाव किया।

सऊद शकील ने कहा, ''देखिए, जहां तक रिजवान भाई की डबल सेंचुरी की बात है तो मुझे नहीं लगता कि पारी घोषित करने में कोई जल्दबाजी की गई थी। रिजवान भाई को एक घंटे पहले ही साफ-साफ बता दिया गया था कि हम कब पारी घोषित करने वाले हैं। उन्हें बताया गया था कि जब हम 450 रन के करीब पहुंच जाएंगे तो पारी घोषित कर देंगे। इसलिए उन्हें इसका अंदाजा पहले से था।''

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, पहला टेस्ट

रावलपिंडी में खेले जा रहे टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 6 विकेट खोकर 448 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 171 और सऊद शकील ने 141 रनों की पारी खेली। स्टंप होने तक बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट खोए 27 रन बना लिए थे। 

इसे भी पढ़ें: केएल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा? फैंस की धड़कने हुई तेज, जानें वायरल पोस्ट का सच
 

Updated 11:14 IST, August 23rd 2024