अपडेटेड 5 January 2026 at 17:56 IST

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा का बड़ा फैसला, JSW स्पोर्ट्स से 10 साल पुराना नाता तोड़ा; ये नया काम खुद शुरू करने का किया ऐलान

Neeraj Chopra: ओलंपिक की दुनिया में भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा एक जाना-पहचाना नाम है। वो ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके हैं। नीरज चोपड़ा ने एक बड़ा फैलसा लेते हुए जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स से नाता तोड़ लिया है। अब वो स्पोर्ट्स की दुनिया में नया काम करने जा रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Neeraj Chopra
नीरज चोपड़ा ने JSW स्पोर्ट्स से नाता तोड़ा; ये नया काम खुद शुरू करने का किया ऐलान | Image: Instagram/@neeraj____chopra

Neeraj Chopra: ओलंपिक की दुनिया में भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा एक जाना-पहचाना नाम है। भारत के स्टार भालाफेंक नीरज चोपड़ा ने जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स (JSW Sports) से खुद को अलग कर लिया है। गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा पिछले 10 सालों से जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन अब उन्होंने यह नाता तोड़ लिया है। जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स से नाता तोड़ते ही नीरज चोपड़ा ने यह भी ऐलान किया है कि खुद की एथलीट मैनेजमेंट फर्म शुरू करने वाले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीरज ने जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स को साल 2016 में जॉइन किया था।

वेल स्पोर्ट्स होगा एथलीट मैनेजमेंट का नाम

भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स से खुद को अलग करने के बाद उन्होंने यह भी बताया कि अब खुद की एथलीट मैनेजमेंट फर्म शुरू करेंगे। एथलीट मैनेजमेंट फर्म का नाम 'वेल स्पोर्ट्स' है। जी हां, नीरज चोपड़ा वेल स्पोर्ट्स नाम से एथलीट मैनेजमेंट फर्म शुरू करने वाले हैं। इस बीच उन्होंने जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के साथ जुड़े रहने का जिक्र करते हुए धन्यवाद भी बोला।

नीरज ने JSW का जताया आभार

रिपोर्ट के अनुसार जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स (JSW Sports) से अलग होने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा 'पिछले 10 साल की यात्रा विकास, विश्वास और उपलब्धियों से भरी रही है। मेरे करियर को बनाने में जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स का बहुत बड़ा हाथ रहा है। उन्होंने JSW स्पोर्ट्स के समर्थन और मार्गदर्शन के लिए आभार भी जताया।

JSW स्पोर्ट्स के CEO दिव्यांशु सिंह ने क्या कहा?

JSW स्पोर्ट्स के CEO दिव्यांशु सिंह ने कहा 'नीरज के साथ काम करना हमारे लिए एक अद्भुत अनुभव रहा। उनकी सफलता हमारी उत्कृष्टता और उद्देश्य की साझा सोच को दर्शाती है। साथ में हासिल की गई उपलब्धियों पर बेहद गर्व है और हम उनके भविष्य के हर प्रयास के लिए शुभकामनाएं देते हैं।'
 

Advertisement

ये भी पढ़ें: IND vs NZ ODI Series: इन दो खिलाड़ियों के न्यूजीलैंड सीरीज में न होने से भड़के रविचंद्रन अश्विन, सेलेक्टर्स से पूछे कई गंभीर सवाल
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 5 January 2026 at 17:56 IST